लखनऊ: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में अब 32 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर बोर्न डिसीज अधिवेशन में बनाए गए इंटीग्रेटेड सर्विलेंस प्रोग्राम, स्टेट कंट्रोल रूम से जारी किए गए बुलेटिन में नोवल कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 32 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना सैंपल में पॉजिटिव आए पेशेंट्स में आगरा के 8, कानपुर से 1, गाजियाबाद से 2, नोएडा के 11, लखनऊ से 8, लखीमपुर खीरी से 1, मुरादाबाद से 1, पीलीभीत से 1 और वाराणसी से 1 मरीज की पुष्टि हुई है. इनमें से आगरा के 7, गाजियाबाद और नोएडा से 1 और लखनऊ से 1 मरीज स्वस्थ होकर घर को रवाना हो चुके हैं. प्रदेश के ज्यादातर सैंपल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में जांचे जाते हैं.
इसे भी पढे़ं- काशी नगरी में लोगों ने तालियां, थालियां, डमरु शंख बजाकर दिया धन्यवाद
आंकड़ों के अनुसार किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अब तक 896 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. कोरोना वायरस के सैंपल में पॉजिटिव आए हर मरीज को उनके शहर के अस्पताल में आइसोलेशन में रखा जा रहा है और समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है.