ETV Bharat / city

UP Corona Update : यूपी में कोरोना के 278 नए केस, एक्टिव केस 1500 पार - UP Corona Update

यूपी में 60 जिलों में 15 सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं 15 जिले अभी कोरोना मुक्त हैं. शनिवार को 278 नए मरीज मिले है.

UP Corona Update
UP Corona Update
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 8:03 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का प्रसार तेज हो रहा है. यहां के 60 जिलों में 15 सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं 15 जिले अभी कोरोना मुक्त हैं. शनिवार को 278 नए मरीज मिले है.

शनिवार को 24 घंटे में 1 लाख 28 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 278 केस मिले. इसमें सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट हुए है. इस दौरान 200 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज हो गए है. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसद है.

ऐसे बढ़ रहा ग्राफ : 11 अप्रैल को 14 केस, 12 अप्रैल को 37 केस, 13 अप्रैल को 55 केस, 14 अप्रैल को 90 केस, 15 अप्रैल 108 केस मिले, 16 अप्रैल 10, 17 अप्रैल 135 केस, 18 अप्रैल 115 केस, 19 अप्रैल 163, 20 अप्रैल 170, 21 अप्रैल 980, 22 अप्रैल 226 केस, 23 अप्रैल 212 केस, 24 अप्रैल 213, 25 अप्रैल 210 केस, 26 अप्रैल 203, 27 अप्रैल 261, 28 अप्रैल 220 केस, 29 अप्रैल 295, 30 अप्रैल 78.

यह भी पढ़ें-UP Corona Update: शनिवार सुबह मिले 68 नए मामले, 60 जिलों में एक्टिव केस की संख्या 1,463

मास्क और ट्रिपल टी पर जोर : मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठम में लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियम को पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का प्रसार तेज हो रहा है. यहां के 60 जिलों में 15 सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं 15 जिले अभी कोरोना मुक्त हैं. शनिवार को 278 नए मरीज मिले है.

शनिवार को 24 घंटे में 1 लाख 28 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 278 केस मिले. इसमें सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, मेरठ में रिपोर्ट हुए है. इस दौरान 200 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज हो गए है. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसद है.

ऐसे बढ़ रहा ग्राफ : 11 अप्रैल को 14 केस, 12 अप्रैल को 37 केस, 13 अप्रैल को 55 केस, 14 अप्रैल को 90 केस, 15 अप्रैल 108 केस मिले, 16 अप्रैल 10, 17 अप्रैल 135 केस, 18 अप्रैल 115 केस, 19 अप्रैल 163, 20 अप्रैल 170, 21 अप्रैल 980, 22 अप्रैल 226 केस, 23 अप्रैल 212 केस, 24 अप्रैल 213, 25 अप्रैल 210 केस, 26 अप्रैल 203, 27 अप्रैल 261, 28 अप्रैल 220 केस, 29 अप्रैल 295, 30 अप्रैल 78.

यह भी पढ़ें-UP Corona Update: शनिवार सुबह मिले 68 नए मामले, 60 जिलों में एक्टिव केस की संख्या 1,463

मास्क और ट्रिपल टी पर जोर : मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठम में लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियम को पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही टीकाकरण पर जोर देने का निर्देश है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.