ETV Bharat / city

एकेटीयू की सम सेमेस्टर की परीक्षा में 1974 स्टूडेंट्स हुये शामिल, फेस बायोमेट्रिक से हुई उपस्थिति - even semester exam

उत्तर प्रदेश में शनिवार को एकेटीयू के सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 1974 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस दौरान सीसीटीवी के जरिये परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई.

एकेटीयू में परीक्षा देते परीक्षार्थी
एकेटीयू में परीक्षा देते परीक्षार्थी
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:53 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक की रेगुलर एवं कैरीओवर परीक्षा आयोजित की गई. यह परीक्षा शनिवार को पूरे प्रदेश में हुई. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 1974 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 56 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इस दौरान कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने परीक्षा केंद्रों पर चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये. वहीं सीसीटीवी के जरिये परीक्षा केंद्रों की निगरानी विश्वविद्यालय से भी हुई.

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों के आश्रितों की प्रति माह इससे ज्यादा हुई आय तो नहीं मिलेगा योजना का लाभ

फेस बायोमेट्रिक उपस्थिति: परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए केंद्रों पर परीक्षार्थियों की फेस बायोमेट्रिक से उपस्थिति हुई. साथ ही गेट पर हर परीक्षार्थी को जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया. वहीं, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. परीक्षा के दौरान कुल 2028 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. सुबह की पाली में जहां 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वहीं शाम की पाली में 3 ने परीक्षा छोड़ दी. पहली पाली में 1736 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो दूसरी में 238 परीक्षार्थी शामिल हुए. हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये. पूरे प्रदेश में करीब 117 परीक्षा केंद्र बनाये गये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की सम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक की रेगुलर एवं कैरीओवर परीक्षा आयोजित की गई. यह परीक्षा शनिवार को पूरे प्रदेश में हुई. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 1974 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 56 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इस दौरान कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने परीक्षा केंद्रों पर चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये. वहीं सीसीटीवी के जरिये परीक्षा केंद्रों की निगरानी विश्वविद्यालय से भी हुई.

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों के आश्रितों की प्रति माह इससे ज्यादा हुई आय तो नहीं मिलेगा योजना का लाभ

फेस बायोमेट्रिक उपस्थिति: परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए केंद्रों पर परीक्षार्थियों की फेस बायोमेट्रिक से उपस्थिति हुई. साथ ही गेट पर हर परीक्षार्थी को जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया. वहीं, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. परीक्षा के दौरान कुल 2028 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. सुबह की पाली में जहां 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वहीं शाम की पाली में 3 ने परीक्षा छोड़ दी. पहली पाली में 1736 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो दूसरी में 238 परीक्षार्थी शामिल हुए. हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये. पूरे प्रदेश में करीब 117 परीक्षा केंद्र बनाये गये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.