लखनऊ: यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए 139 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चली. इस दौरान 30 एमएलसी सीटों के लिए 139 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च को होगी और उसके बाद 24 मार्च को नाम वापसी होगी. वहीं दूसरे चरण की छह सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 22 मार्च है.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की होली वाली तस्वीर हुई वायरल
इन सीटों पर होंगे चुनाव
मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलन्दशहर, मेरठ-गाजियाबाद एवं मुजफ्फरनगर-सहारनपुर तथा मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हैं. मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से 2 सदस्य तथा शेष निर्वाचन क्षेत्रों से 1-1 सदस्य निर्वाचित होने हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप