ETV Bharat / city

UP Board Exam 2022: 3 लाख सीसीटीवी की निगरानी में होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी. इन कैमरों को लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कैंप कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है.

etv bharat
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 8:10 PM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी. प्रदेश भर में करीब 3 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों को लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कैंप कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बुधवार को इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इस कंट्रोल रूम से यूपी के हर जिले के परीक्षा केंद्र में पेपर दे रहे विद्यार्थियों पर नजर रखी जाएगी.

इस दौरान मुख्य सचिव ने विभाग को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए. परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई शिकायत न आए. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक को सतर्क रहने को कहा गया है. नकल विहीन परीक्षा कराना प्राथमिकता है.

यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं. इसमें करीब 52 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा कराने के लिए पूरे प्रदेश में 8373 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 2,74,168 कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करेंगे. इस सब पर नजर रखने के लिए 297124 कैमरे लगाए गए हैं. केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर होने के कारण अगर परीक्षा के दौरान आपस में बातचीत भी की तो लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम में वह दर्ज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक' के नोट लेकर ठग निकले ट्रैक्टर खरीदने, एक पुलिस के हत्थे चढ़ा


माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडे ने बताया कि राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसी तरह से हर जिले में एक कंट्रोल रूम बना है. गुरुवार को हिंदी का पेपर है. पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा होगी.

मुख्य सचिव ने दिए हैं यह निर्देश

  • बोर्ड परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा के आदेश पारित कर दिए जाएं.
  • परीक्षा केंद्रों से न्यूनतम एक किलोमीटर की परिधि में फोटो कॉपियर और स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में प्रतिबंधित रहेगा.
  • परीक्षा कार्य से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों तथा अध्यापकों पर हमले आदि को संज्ञेय अपराध माना जाएगा.
  • कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा.
  • परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर, हैंडवॉश, थर्मलस्कैनिंग, पल्स आक्सीमीटर और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
  • परीक्षा अवधि में किसी व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा परीक्षा से संबद्ध किसी कार्मिकों के प्रति आपराधिक/धमकी भरे व्यवहार का संज्ञान प्रशासन द्वारा लिया जाएगा और उसके विरूद्ध त्वरित विधिक कार्रवाई की जाएगी.
  • परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले लोगों तथा अफवाहों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी. प्रदेश भर में करीब 3 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों को लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कैंप कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बुधवार को इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इस कंट्रोल रूम से यूपी के हर जिले के परीक्षा केंद्र में पेपर दे रहे विद्यार्थियों पर नजर रखी जाएगी.

इस दौरान मुख्य सचिव ने विभाग को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए. परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई शिकायत न आए. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक को सतर्क रहने को कहा गया है. नकल विहीन परीक्षा कराना प्राथमिकता है.

यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं. इसमें करीब 52 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा कराने के लिए पूरे प्रदेश में 8373 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 2,74,168 कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करेंगे. इस सब पर नजर रखने के लिए 297124 कैमरे लगाए गए हैं. केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर होने के कारण अगर परीक्षा के दौरान आपस में बातचीत भी की तो लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम में वह दर्ज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक' के नोट लेकर ठग निकले ट्रैक्टर खरीदने, एक पुलिस के हत्थे चढ़ा


माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडे ने बताया कि राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसी तरह से हर जिले में एक कंट्रोल रूम बना है. गुरुवार को हिंदी का पेपर है. पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा होगी.

मुख्य सचिव ने दिए हैं यह निर्देश

  • बोर्ड परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा के आदेश पारित कर दिए जाएं.
  • परीक्षा केंद्रों से न्यूनतम एक किलोमीटर की परिधि में फोटो कॉपियर और स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में प्रतिबंधित रहेगा.
  • परीक्षा कार्य से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों तथा अध्यापकों पर हमले आदि को संज्ञेय अपराध माना जाएगा.
  • कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा.
  • परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर, हैंडवॉश, थर्मलस्कैनिंग, पल्स आक्सीमीटर और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
  • परीक्षा अवधि में किसी व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा परीक्षा से संबद्ध किसी कार्मिकों के प्रति आपराधिक/धमकी भरे व्यवहार का संज्ञान प्रशासन द्वारा लिया जाएगा और उसके विरूद्ध त्वरित विधिक कार्रवाई की जाएगी.
  • परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले लोगों तथा अफवाहों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.