कानपुर: जिले में शुक्रवार से तीन दिनों तक शहर में वाटर सप्लाई बंद (Water supply closed for 3 days in Kanpur) रहेगी. इससे शहर के 20 लाख लोगों को जलसंकट से जूझना पड़ेगा. गंगा बैराज प्लांट (Ganga Barrage Plant) से शहर में रोजाना करोड़ों लीटर पानी की आपूर्ति होती है. वह अब आने वाले 3 दिन तक ठप हो जाएगी.
शहर के विजय नगर चौराहा और फजलगंज फायर स्टेशन के पास सीवर लाइन में लीकेज होने से पानी की आपूर्ति बंद (Water supply closed for 3 days in Kanpur) की गई है. जल निगम के अफसरों का कहना है कि लीकेज को ठीक करने में पूरे दो दिन का समय लग जाएगा. जल निगम के अफसरों ने बताया कि जिन लोगों को पानी की परेशानी होगी, उनके लिए जलकल विभाग की ओर से टैंकर भेजे जाएंगे. आमजन जलकल विभाग के टोल फ्री नंबर 14420 पर कॉल करके टैंकर मंगवा सकते हैं. 18 और 19 सितंबर को पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी. 20 सितंबर से सप्लाई सुचारू रूप से शुरू होगी.
पढ़ें- बलिया में बिजली का पोल बना छात्रों का पुल, जान जोखिम में डालकर पार करते हैं नहर
जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील तिवारी ने बताया कि दो दिन लोगों को पानी के संकट (Kanpur Water crisis of 20 lakh population) से जूझना होगा. पानी की सप्लाई जिन क्षेत्रों में बंद रहेगी उनमें दर्शनपुरवा, सर्वोदय नगर, काकादेव, रावतपुर, कंपनी बाग, नवाबगंज, विष्णुपुरी, रामबाग, बेकनगंज, विजय नगर, शास्त्री नगर, बर्रा, गोविंद नगर, निराला नगर, फूलबाग, गांधीग्राम, श्यामनगर, ग्वालटोली शामिल हैं.
पढ़ें- फर्रुखाबाद में ट्रक को ओवर टेक करने पर एक्सीडेंट, बाइक सवार की मौत 3 घायल