कानपुर: प्रतिशोध लेने की आग में कुछ दबंगों ने दो नाबालिक लड़कियों को अगवा कर धारदार हथियार से उनके पैरों पर हमला कर दिया. दबंगों ने चाकू से दोनों नाबालिग लड़कियों के पैरों पर कई बार वार किया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गई. लड़कियां किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों के साथ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बेलदौर थाना क्षेत्र के कुंडालिया पुरवा की रहने वाली सुनीता की दो नाबालिक लड़कियां मंदिर में हो रही भागवत कथा सुनने गई थी. भागवत समाप्त होने के बाद दोनों वापस अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान गांव के ही रहने वाले दंबंगों ने मिलकर दोनों लड़कियों को पकड़कर बंजर खेतों में ले गए और दोनों के पैरों पर चाकू से हमला कर दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह ने बताया कि 4 लोगों को नामजद किया गया है. हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो की तलाश जारी है.