कानपुर : बुधवार को कानपुर महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड पर दोपहर अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने नजदीक खड़ी दो कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कारें जलकर खाक हो चुकीं थी.
फायर अधिकारी सीता सरण ने बताया कि आग कूड़े के ढेर में लगी है. मौके से दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया है.उन्होंने कहा कि नुकसान कुछ नही हुआ है वहीं, स्थानीय निवासी मन्नू रहमान ने बताया कि अस्पताल रोड के किनारे लोग अवैध रूप से अपने कारें कूड़े के ढेर पर खड़ी कर देते हैं. अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई . बुधवार को किसी ने माचिस जलाकर कूड़े में डाल दी, जिससे आग लग गई. आग की चपेट में आने से वहां पर खड़ी दो कारें भी जलकर खाक हो गई.