ETV Bharat / city

कानपुर: नवनियुक्त एसएसपी ने किया थानों का औचक निरीक्षण, थानाध्यक्ष को लगाई फटकार

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:50 AM IST

कानपुर जिले में नवनियुक्त एसएसपी ने दक्षिण के कई थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने थानाध्यक्ष को जमकर फटकार भी लगाई. वहीं बर्रा थाना पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार पी ने थानेदारों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

kanpur news
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने निरीक्षण किया .

कानपुर: जिले में नवनियुक्त एसएसपी ने कानपुर दक्षिण का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी दिनेश कुमार पी के निरीक्षण की खबर जैसे ही नौबस्ता थाना व बर्रा थाना में पहुंची. पूरे सर्किल में हड़कंप मच गया, एसएसपी के आने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कुछ ही देर में अवैध ऑटो स्टैंड व जाम हटवा दिया. इसके बाद नौबस्ता थाना व बर्रा थाना पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार पी ने थानेदारों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात भी कही.

नौबस्ता थाने पहुंचते ही एसएसपी ने सबसे पहले कंप्यूटर कक्ष पहुंचकर अभिलेखों को देखा. इसके बाद उन्होंने थाने परिसर के निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर थाना प्रभारी आशीष शुक्ला को फटकार लगाई. साथ ही थाना प्रभारी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. फिर वह बर्रा थाना पहुंचे, जहां थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए भटक रहे पीड़ित की फरियाद सुनीं. वहीं कल्याणपुर में दर्ज छेड़छाड़ के मामले में जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी रंजीत राय और एसएसआई इंद्रजीत सिंह को फटकार लगाई. वहीं कार्यालय पहुंचने के बाद अभिलेखों को देखकर खामियां मिलने पर उन्होंने मुंशी रघुराज को जमकर फटकारा. उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी सूचना पर पुलिस 10 मिनट के अंदर पहुंचनी चाहिए.

कानपुर: जिले में नवनियुक्त एसएसपी ने कानपुर दक्षिण का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी दिनेश कुमार पी के निरीक्षण की खबर जैसे ही नौबस्ता थाना व बर्रा थाना में पहुंची. पूरे सर्किल में हड़कंप मच गया, एसएसपी के आने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कुछ ही देर में अवैध ऑटो स्टैंड व जाम हटवा दिया. इसके बाद नौबस्ता थाना व बर्रा थाना पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार पी ने थानेदारों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात भी कही.

नौबस्ता थाने पहुंचते ही एसएसपी ने सबसे पहले कंप्यूटर कक्ष पहुंचकर अभिलेखों को देखा. इसके बाद उन्होंने थाने परिसर के निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर थाना प्रभारी आशीष शुक्ला को फटकार लगाई. साथ ही थाना प्रभारी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. फिर वह बर्रा थाना पहुंचे, जहां थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए भटक रहे पीड़ित की फरियाद सुनीं. वहीं कल्याणपुर में दर्ज छेड़छाड़ के मामले में जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी रंजीत राय और एसएसआई इंद्रजीत सिंह को फटकार लगाई. वहीं कार्यालय पहुंचने के बाद अभिलेखों को देखकर खामियां मिलने पर उन्होंने मुंशी रघुराज को जमकर फटकारा. उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी सूचना पर पुलिस 10 मिनट के अंदर पहुंचनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.