कानपुर: सड़कों पर स्पीड ब्रेकर वाहन चालक की गति को नियंत्रित करने के लिए बनाए जाते हैं. लेकिन अक्सर ही उनसे हादसे हो जाते हैं. हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अब कानपुर में नगर निगम एक हजार स्पीड ब्रेकर को हटाएगा. इस दिशा में कवायद भी शुरू हो गई है. जब स्पीड ब्रेकर के स्थान पर टेबल टॉप (ऊंचे स्लोप आकार की सड़क) बनाए जाएंगे, जिस पर वाहन सवार अपनी गाड़ियों को दौड़ा सकेंगे.
नगर निगम के मुख्य अभियंता एसके सिंह ने बताया कि स्पीड ब्रेकर को हटाने के लिए शासन से निर्देश मिले थे. उनके अनुपालन में शहर के सभी छह जोन में सर्वे कराया गया है. फिलहाल पहले चरण में कुल 40 अलग-अलग स्थानों से स्पीड ब्रेकर हटाने का काम शुरू हो गया है. आगामी दिनों में गलियों के अंदर बने स्पीड ब्रेकर को भी हटवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-आगरा में खुद के अपहरण की साजिश करने वाला सर्राफ व्यवसायी गिरफ्तार
इसके बाद सभी स्थानों पर टेबल टाप बनाए जाएंगे. मुख्य अभियंता एसके सिंह ने कहा, कि मौजूदा समय में जो हाईवे की सड़क हैं उनमें टेबल टॉप बनाए जाते हैं. जब इन पर से गाड़ियां गुजरती हैं तो वाहन की गति भी धीमी हो जाती है और वाहन आसानी से निकल जाते हैं. इस स्थिति में हादसों की गुंजाइश न के बराबर होती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप