ETV Bharat / city

बेटे ने मां-बाप को घर से निकाला तो खाकी बनी सहारा, बुजुर्ग दंपति की पीड़ा सुन खुद मौके पर पहुंच गए ACP साहब - Colonelganj Police Station Kanpur

कानपुर में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता को मार-पीटकर घर से निकाल दिया तो पुलिस इस वृद्ध दंपति का सहारा बनी. मदद के लिए रोते-बिलखते कर्नलगंज थाने पहुंचे बुजुर्ग दंपति का पीड़ा सुन एसीसीपी साहब का दिल भी पसीज गया और वे खुद दलबल के साथ उनके घर पहुंच गए और उन्हें समान उनके घर में प्रवेश दिलाया. साथ ही पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया.

बेटे ने मां-बाप को घर से निकाला
बेटे ने मां-बाप को घर से निकाला
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 8:57 PM IST

कानपुर : महानगर पुलिस अक्सर अपने करतूतों के चलते चर्चा में रहती है. लेकिन, आज हर कोई कानपुर पुलिस की तारीफ कर रहा है. दरअसल यहां एक यहां बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को मार-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद बुजुर्ग दंपति ने मदद की आस में चौकी इंचार्ज से लेकर इंस्पेक्टर तक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद वे रोते बिलखते एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय के पास पहुंचे तो बुजुर्ग दंपति का का दर्द सुन उनका भी दिल पसीज गया. इसके बाद एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय फोर्स के साथ खुद बुजुर्ग दंपति को लेकर उनके घर पहुंच गए. जहां उन्होंने बुजुर्ग दंपति को सम्मान के साथ उनके घर में दोबारा प्रवेश दिलाया और बुजुर्ग दंपति से मारपीट उन्हें घर से बाहर निकालने वाले बेटे को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

पूरा मामला कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के नयापूरवा का है. यहां रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग माता प्रसाद और उनकी पत्नी विमला देवी को उनके बेटे ने मार-पीटकर घर से बाहर कर दिया. इसके बाद बुजुर्ग दंपति स्थानीय चौकी इंचार्ज और फिर थानाध्यक्ष कर्नलगंज के पास गए लेकिन, किसी ने उनकी बात ठीक से सुनीं और उन्हें टरका दिया. इसके बाद दोनों एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. इसके बाद बुजुर्ग दंपति की जिन्हें चलने के लिए भी सहारे की जरूत पड़ रही थी, उनके साथ हुई बदसलूकी की बात सुनकर एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय का दिल पसीज उठा. जिसके बाद वह खुद बुजुर्ग दंपति को अपनी गाड़ी से लेकर फोर्स के साथ उनके घर पहुंचे. जहां पुलिस ने घर में मौजूद बुजुर्ग दंपति के बेटे जितेन्द्र को हिरासत में ले लिया और उन्हें घर के अंदर प्रवेश दिलाया. इसके बाद बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज करके उसे न्यायालय में पेश किया. गया है.


वहीं आप को बता दें कि एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि एक बुजुर्ग दंपति आज मेरे कार्यालय आये और अपने साथ हुई घटना के बारे में मुझको जानकारी दी. मैंने पुलिस फोर्स के साथ दोनों बुजुर्ग दंपतियों को उनके घर पर ले जाकर उनके घर के अंदर कराया. उनके बेटे जितेंद्र के खिलाफ माता-पिता के साथ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे न्यायालय में पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें : 'व्हाटसएप के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे पाकिस्तानी आतंकी, धर्म की आड़ में फैला रहे कट्टरपंथ'

कानपुर : महानगर पुलिस अक्सर अपने करतूतों के चलते चर्चा में रहती है. लेकिन, आज हर कोई कानपुर पुलिस की तारीफ कर रहा है. दरअसल यहां एक यहां बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को मार-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद बुजुर्ग दंपति ने मदद की आस में चौकी इंचार्ज से लेकर इंस्पेक्टर तक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद वे रोते बिलखते एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय के पास पहुंचे तो बुजुर्ग दंपति का का दर्द सुन उनका भी दिल पसीज गया. इसके बाद एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय फोर्स के साथ खुद बुजुर्ग दंपति को लेकर उनके घर पहुंच गए. जहां उन्होंने बुजुर्ग दंपति को सम्मान के साथ उनके घर में दोबारा प्रवेश दिलाया और बुजुर्ग दंपति से मारपीट उन्हें घर से बाहर निकालने वाले बेटे को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

पूरा मामला कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के नयापूरवा का है. यहां रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग माता प्रसाद और उनकी पत्नी विमला देवी को उनके बेटे ने मार-पीटकर घर से बाहर कर दिया. इसके बाद बुजुर्ग दंपति स्थानीय चौकी इंचार्ज और फिर थानाध्यक्ष कर्नलगंज के पास गए लेकिन, किसी ने उनकी बात ठीक से सुनीं और उन्हें टरका दिया. इसके बाद दोनों एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. इसके बाद बुजुर्ग दंपति की जिन्हें चलने के लिए भी सहारे की जरूत पड़ रही थी, उनके साथ हुई बदसलूकी की बात सुनकर एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय का दिल पसीज उठा. जिसके बाद वह खुद बुजुर्ग दंपति को अपनी गाड़ी से लेकर फोर्स के साथ उनके घर पहुंचे. जहां पुलिस ने घर में मौजूद बुजुर्ग दंपति के बेटे जितेन्द्र को हिरासत में ले लिया और उन्हें घर के अंदर प्रवेश दिलाया. इसके बाद बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज करके उसे न्यायालय में पेश किया. गया है.


वहीं आप को बता दें कि एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि एक बुजुर्ग दंपति आज मेरे कार्यालय आये और अपने साथ हुई घटना के बारे में मुझको जानकारी दी. मैंने पुलिस फोर्स के साथ दोनों बुजुर्ग दंपतियों को उनके घर पर ले जाकर उनके घर के अंदर कराया. उनके बेटे जितेंद्र के खिलाफ माता-पिता के साथ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे न्यायालय में पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें : 'व्हाटसएप के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे पाकिस्तानी आतंकी, धर्म की आड़ में फैला रहे कट्टरपंथ'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.