कानपुर: महानगर में रंगो का त्योहार होली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने होली के अगले दिन पुलिसकर्मियों के साथ जमकर होली खेली. पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की सतर्कता को लेकर कोई भी अशांति पूर्ण घटना नहीं घटी और शांतिपूर्वक तरीके से शहर वासियों ने होली मनाई.
कानपुर पुलिस लाइन में होली की शुरुआत ढोल की थाप से हुई जिसमें अधिकारियों समेत पुलिसकर्मी नाचते गाते नजर आए. पुलिसकर्मियों ने अपने सीनियर साथियों को अबीर गुलाल लगाया. कई लोग ढोल और डीजे की धुन पर ठुमकते दिखे. थानेदार हो या दारोगा सभी एक रंग में रंगे नजर आए. रंगो के पर्व होली पर आईजी व एसएसपी ने अपने सभी सहयोगियों को होली की शुभकामनाएं दी.