कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में 25 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक भारत बनाम न्यूजीलैण्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच होगा. यह मैंच BBCI की गाइड लाइंस के अनुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) अध्यक्षता में जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से होगा. मैच की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर जिले के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विशेष निर्देश दिए गए.
बैठक में कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस आयुक्त असीम अरूण, यू.पी.सी.ए. निदेशक रियासत अली, उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक आदि मौजूद रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि खिलाडियों, मैच अधिकारियों, विदेशी मेहमानों, विदेशी मीडिया तथा मैच आयोजन संबंधी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं जिला प्रशासन स्तर से सुनिश्चित की जायेगी.
इसके लिए अपर जिलाधिकारी, नगर, कानपुर नगर को नामित किया गया. यू.पी.सी.ए. निदेशक इस सम्बन्ध में समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे. एयरपोर्ट से होटल तथा स्टेडियम में खिलाडियों, मैच ऑफिशियल्स, कमेन्टेटर्स आदि की सुरक्षा व्यवस्था, ट्राफिक व्यवस्था एवं पार्किग व्यवस्था इत्यादि के लिए पुलिस विभाग आवश्यक व्यवस्थाएं करेगा.
ये भी पढ़ें- भाजपा के किसी युवा कार्यकर्ता पर न लगे अनुशासनहीनता का दाग: सीएम योगी आदित्यनाथ
इसके लिए कानपुर पूर्वी पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार कोनामित किया गया. परिसर को पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. परिसर में ही एक पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा. इससे परिसर की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इस मैच के मद्देनजर आयुक्त ने उप निदेशक, खेल, कानपुर मण्डल, कानपुर को वाट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कहा. इस ग्रुप में बैठक से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को जोड़ा जायेगा. ये अधिकारी सम्बन्धित बिन्दुओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस ग्रुप में डिटेल को अपलोड करेंगे और किसी भी सम्बन्ध में कोई असुविधा होने पर तत्काल जानकारी देंगे.