कानपुर: शहर में एटीएम से नकदी गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. थाना बर्रा क्षेत्र में एक बैंक के एटीएम से 14 लाख रुपये की नकदी गायब होने पर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस एटीएम में कैश लोडिंग करने वाली कंपनी के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीनों युवकों को पुलिस ने आगरा से हिरासत में लिया है.
ऐसे हुई मामले की जानकारी
बर्रा थाने में एटीएम से 14 लाख की नकदी गायब होने की सूचना बैंक ने तहरीर दे कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बैंक मैनेजर और कैश लोडिंग कंपनी के साथ इन्क्वायरी की तो बैंक ने कैश लोडिंग करने वाले एटीएम कस्टोडियन और उनकी टीम पर लाखों की नकदी गायब करने की आशंका जताई.
सर्विलांस से मिली थी आगरा की लोकेशन
इसके बाद पुलिस ने एटीएम कस्टोडियन और उनकी टीम के मोबाइल नम्बरों की सर्विलांस सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस करने की कवायद शुरू की. तीनों की लोकेशन आगरा में ट्रेस हुई, जिसके बाद कानपुर के बर्रा थाने की पुलिस टीम ने आगरा जाकर तीनों संदिग्धों को उठा कर कानपुर ले आई.
जल्द होगा नकदी गायब होने का खुलासा
पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक 14 लाख रुपये की नकदी गायब होने की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. इंस्पेक्टर बर्रा हरमीत सिंह का कहना है कि पड़ताल जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - ज्वैलरी की दुकान में डकैती करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार