कानपुर: जब भी कोई आवंटी कानपुर विकास प्राधिकरण से कोई प्रापर्टी खरीदता है तो उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कार्यालय में बाबू के चक्कर लगाकर आवंटी परेशान हो जाते हैं. हालांकि, अब सारे झंझटों से आवंटी को निजात मिलेगी. बस एक क्लिक पर वह अपनी प्रापर्टी की पूरी जानकारी ले सकेंगे. केडीए और आईसीआईसीआई बैंक के बीच मंगलवार को करार हुआ है. इसके तहत अब आईसीआईसीआई बैंक चार चरणों में केडीए के लिए कई माड्यूल तैयार करेगा, जिससे एक क्लिक पर आवंटी की प्रापर्टी की स्थिति, भूप्रयोग क्या है? आवंटन और लीज की शर्ते, प्रापर्टी के मूल्य विवाद की स्थिति समेत कई अन्य जानकारियां मिल सकेंगी. केडीए ने इस तरह का पहली बार कोई करार किया है.
केडीए वीसी अरविंद सिंह ने केडीए में वैल्यू एडेड सर्विस को महत्व दिए जाने और तकनीकी रूप से प्राधिकरण को सशक्त बनाने के लिए कई बैंकों का प्रेजेंटेशन देखा था. इसमें आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधियों ने भी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. आईसीआईसीआई बैंक का प्रेजेंटेशन सबसे बेहतर लगा और केडीए की ओर से आईसीआईसीआई बैंक संग करार किया गया.
इसे बी पढ़े-आईटीआई प्रवेश परिणाम घोषित, प्रवेश की अंतिम तिथि 17 सितम्बर
केडीए वीसी अरविंद सिंह ने कहा कि अब आईसीआईसीआई बैंक की मदद से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित एवं संकलित अभिलेखों और उनके क्रियान्वयन के लिए चार चरणों में मॉड्यूल तैयार होंगे. करार के दौरान आईसीआईसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील अग्नि ने कहा कि वह केडीए के साथ बेहतर ढंग से काम करने के लिए तैयार हैं.
इन मॉड्यूल पर होगा काम
लैंड इंफोर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम, पीएमएवाइ मैनेजमेंट, जनहित पोर्टल, लीगल मैनेजमेंट, एचआर मैनेजमेंट, इंफोर्समेंट मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट, फाइल रिकार्ड मैनेजमेंट जैसे मॉड्यूल पर काम किया जाएगा.
यह भी पढ़े-PF ऑफिस में सेंट्रल विजिलेंस टीम की छापेमारी, 639 प्रतिष्ठानों में फर्जीवाड़ा का आरोप