ETV Bharat / city

कानपुर का जूता जापान में मचाएगा धूम, वर्चुअल फेयर में मिला ऑर्डर

कोविड-19 के चलते मंदी का दंश झेल रही लेदर इंडस्ट्री को वर्चुअल फेयर का सहारा मिला है. वर्चुअल फेयर के रास्ते कानपुर जिले के 4 लेदर कारोबारियों को घर बैठे ही जापान से जूते बनाने का ऑर्डर मिला है.

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:59 AM IST

स्पेशल रिपोर्ट.
स्पेशल रिपोर्ट.

कानपुर: लेदर मैनचेस्टर के नाम से विख्यात कानपुर की लेदर इंडस्ट्री ने अब अपना रुख जापान की तरफ मोड़ लिया है. पिछले कई वर्षों से मंदी का दंश झेल रही कानपुर लेदर इंड्रस्टी के कारोबारियों ने अपनी साख को जिंदा रखने के लिए जापान की तरफ अपना व्यापार बढ़ाने का मन बनाया है.

स्पेशल रिपोर्ट.

लेदर गुड्स के लिए मशहूर है कानपुर
कानपुर का चमड़ा उद्योग पूरे विश्व में लेदर गुड्स उत्पाद करने के लिए मशहूर है. वहीं विदेशों से ऑर्डर लेने के लिये यहां के लेदर व्यापारियों को लाखों रुपये खर्च कर विदेश जाना पड़ता था, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते वर्चुअल फेयर का रास्ता निकाला गया, जहां कानपुर के 4 लेदर कारोबारियों को घर बैठे ही जापान से जूते बनाने का ऑर्डर मिला है.

4 लेदर कारोबारियों को मिला ऑर्डर
लेदर इंड्रस्टी के लिए मशहूर कानपुर का जूता अब जापान में धूम मचाने जा रहा है. दरअसल, कोविड-19 में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लेदर व्यापारियों ने वर्चुअल फेयर का सहारा लिया और इसके तहत जनपद के 4 लेदर कारोबारियों का जूते बनाने का ऑर्डर मिला है.

फैशन स्टाइल ने दिलवाया ऑर्डर
विदेश से लेदर शू डिजाइनिंग में पढ़ाई करके वापस लौटे राफे इकबाल बताते हैं कि उन्होंने जापानियों के टेस्ट (फैशन स्टाइल) को ध्यान में देखते हुए कुछ सैंपल बनवाए थे और वर्चुअल फेयर में इन्ही सैंपल्स को भेजा था, जो पास भी हो गए. इससे अब कहा जा सकता है कि जापान के लोग कानपुर में तैयार किया गया जूता पहनेंगे.

विदेशों में है कानपुर के जूते की मांग
लेदर कारोबारियों ने बताया कि कानपुर में बनने वाले जूते की सिर्फ जापान में नहीं बल्कि, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में काफी मांग है. इसके लिए वहां के लोगों के फैशन स्टाइल को देखते हुए जूते बनाए जाते हैं.

वर्चुअल फेयर बना वरदान
वर्चुअल फेयर ने शहर के चमड़ा उद्योग को कोविड-19 में आई मंदी से बाहर निकलाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके तहत लेदर कारोबारियों को घर बैठे ही ऑर्डर मिलने लगा और विदेशों से व्यापार के रास्ते भी खुल गए.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में हिरासत में सिम विक्रेता, पूछताछ जारी

कानपुर: लेदर मैनचेस्टर के नाम से विख्यात कानपुर की लेदर इंडस्ट्री ने अब अपना रुख जापान की तरफ मोड़ लिया है. पिछले कई वर्षों से मंदी का दंश झेल रही कानपुर लेदर इंड्रस्टी के कारोबारियों ने अपनी साख को जिंदा रखने के लिए जापान की तरफ अपना व्यापार बढ़ाने का मन बनाया है.

स्पेशल रिपोर्ट.

लेदर गुड्स के लिए मशहूर है कानपुर
कानपुर का चमड़ा उद्योग पूरे विश्व में लेदर गुड्स उत्पाद करने के लिए मशहूर है. वहीं विदेशों से ऑर्डर लेने के लिये यहां के लेदर व्यापारियों को लाखों रुपये खर्च कर विदेश जाना पड़ता था, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते वर्चुअल फेयर का रास्ता निकाला गया, जहां कानपुर के 4 लेदर कारोबारियों को घर बैठे ही जापान से जूते बनाने का ऑर्डर मिला है.

4 लेदर कारोबारियों को मिला ऑर्डर
लेदर इंड्रस्टी के लिए मशहूर कानपुर का जूता अब जापान में धूम मचाने जा रहा है. दरअसल, कोविड-19 में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लेदर व्यापारियों ने वर्चुअल फेयर का सहारा लिया और इसके तहत जनपद के 4 लेदर कारोबारियों का जूते बनाने का ऑर्डर मिला है.

फैशन स्टाइल ने दिलवाया ऑर्डर
विदेश से लेदर शू डिजाइनिंग में पढ़ाई करके वापस लौटे राफे इकबाल बताते हैं कि उन्होंने जापानियों के टेस्ट (फैशन स्टाइल) को ध्यान में देखते हुए कुछ सैंपल बनवाए थे और वर्चुअल फेयर में इन्ही सैंपल्स को भेजा था, जो पास भी हो गए. इससे अब कहा जा सकता है कि जापान के लोग कानपुर में तैयार किया गया जूता पहनेंगे.

विदेशों में है कानपुर के जूते की मांग
लेदर कारोबारियों ने बताया कि कानपुर में बनने वाले जूते की सिर्फ जापान में नहीं बल्कि, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में काफी मांग है. इसके लिए वहां के लोगों के फैशन स्टाइल को देखते हुए जूते बनाए जाते हैं.

वर्चुअल फेयर बना वरदान
वर्चुअल फेयर ने शहर के चमड़ा उद्योग को कोविड-19 में आई मंदी से बाहर निकलाने में अहम भूमिका निभाई है. इसके तहत लेदर कारोबारियों को घर बैठे ही ऑर्डर मिलने लगा और विदेशों से व्यापार के रास्ते भी खुल गए.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में हिरासत में सिम विक्रेता, पूछताछ जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.