ETV Bharat / city

IIT कानपुर टॉपर्स को देगा फ्री शिक्षा, जेईई एडवांस के टॉप 100 छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ - कानपुर में टॉप 100 छात्रों को निशुल्क शिक्षा

आईआईटी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur) जेईई एडवांस में अच्छे नंबर लाने वाले टॉप 100 छात्रों को फ्री शिक्षा देगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:05 AM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur) के एक पूर्व छात्र लोकवीर कपूर द्वारा 'ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप योजना' (IIT Kanpur former student Lokveer Kapoor) की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत जेईई एडवांस में अच्छे नंबर लाने वाले टॉप 100 छात्रों को निशुल्क ट्यूशन और हॉस्टल की फीस के साथ ही स्टेशनरी तक का खर्चा आईआईटी कानपुर ही उठाएगा.

आईआईटी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur) की गिनती देश के प्रतिष्ठित टेक्निकल इंस्टिट्यूट में होती है. छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कानपुर आईआईटी के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर ने 'ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप योजना' (Lokveer Kapoor's Bright Mind Scholarship Scheme) की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत टॉप 100 छात्रों को निशुल्क फीस के साथ ही हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें- CM योगी का कानून व्यवस्था पर सख्त रवैया, महिला अपराध के मामले में कार्रवाई बने नजीर

जेईई टॉप 100 बच्चे ज्यादातर मुंबई, दिल्ली या फिर मद्रास एडमिशन लेने के लिए जाते हैं. ऐसे में टॉपर बच्चे कानपुर आईआईटी को ज्यादा प्राथमिकता नहीं देते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए आईआईटी कानपुर ने बच्चों को आकर्षित करने के लिए इस तरह का खाश प्लान तैयार किया है. इसके अंतर्गत बच्चों को निशुल्क ट्यूशन फीस, हॉस्टल और स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी. इस खाश योजना की शुरुआत कानपुर आईआईटी के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर (Lokveer Kapoor's Bright Mind Scholarship Scheme) ने की है और इस योजना को 'ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप' नाम दिया गया है.

आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करंदीकर (IIT Kanpur Director Professor Abhay Karandikar) ने इस योजना के बारे में बताया कि जो छात्र-छात्राएं टॉप 100 में आए हैं. उनको आईआईटी कानपुर 'ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप' योजना के तहत निशुल्क चार साल तक शिक्षा, रहना और स्वास्थ्य समेत स्टेशनरी तक का खर्चा आईआईटी कानपुर उठाएगा.


पढ़ें- प्रतापगढ़ में सरेराह चौराहे पर दबंगों ने सिपाही को पीटा

कानपुर: आईआईटी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur) के एक पूर्व छात्र लोकवीर कपूर द्वारा 'ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप योजना' (IIT Kanpur former student Lokveer Kapoor) की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत जेईई एडवांस में अच्छे नंबर लाने वाले टॉप 100 छात्रों को निशुल्क ट्यूशन और हॉस्टल की फीस के साथ ही स्टेशनरी तक का खर्चा आईआईटी कानपुर ही उठाएगा.

आईआईटी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur) की गिनती देश के प्रतिष्ठित टेक्निकल इंस्टिट्यूट में होती है. छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कानपुर आईआईटी के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर ने 'ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप योजना' (Lokveer Kapoor's Bright Mind Scholarship Scheme) की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत टॉप 100 छात्रों को निशुल्क फीस के साथ ही हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें- CM योगी का कानून व्यवस्था पर सख्त रवैया, महिला अपराध के मामले में कार्रवाई बने नजीर

जेईई टॉप 100 बच्चे ज्यादातर मुंबई, दिल्ली या फिर मद्रास एडमिशन लेने के लिए जाते हैं. ऐसे में टॉपर बच्चे कानपुर आईआईटी को ज्यादा प्राथमिकता नहीं देते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए आईआईटी कानपुर ने बच्चों को आकर्षित करने के लिए इस तरह का खाश प्लान तैयार किया है. इसके अंतर्गत बच्चों को निशुल्क ट्यूशन फीस, हॉस्टल और स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी. इस खाश योजना की शुरुआत कानपुर आईआईटी के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर (Lokveer Kapoor's Bright Mind Scholarship Scheme) ने की है और इस योजना को 'ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप' नाम दिया गया है.

आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करंदीकर (IIT Kanpur Director Professor Abhay Karandikar) ने इस योजना के बारे में बताया कि जो छात्र-छात्राएं टॉप 100 में आए हैं. उनको आईआईटी कानपुर 'ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप' योजना के तहत निशुल्क चार साल तक शिक्षा, रहना और स्वास्थ्य समेत स्टेशनरी तक का खर्चा आईआईटी कानपुर उठाएगा.


पढ़ें- प्रतापगढ़ में सरेराह चौराहे पर दबंगों ने सिपाही को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.