कानपुर: IIT कानपुर का 55वां दीक्षा समारोह 29 जून को होगा. समारोह में पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची आईआईटी प्रशासन ने जारी कर दी है. सूची के मुताबिक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले छात्र शाश्वत गुप्ता को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से प्रियदर्शी सिंह और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से प्रतीक यादव को क्रमश: चार वर्षीय और पांच वर्षीय कैटेगरी में निदेशक स्वर्ण पदक दिया जाएगा.
स्नातक के 929, परास्नातक के 226 व पीएचडी के 122 छात्र-छात्राओं को मिलेंगी डिग्रियां: आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने बताया कि 55वें दीक्षा समारोह में स्नातक के 929, परास्नातक के 226 व पीएचडी के 122 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी. सीनेट की बैठक में फैसले के बाद पदकों की सूची जारी की गई है. दीक्षा समारोह में पहली बार आल राउंडर गर्ल स्टूडेंट व गेस्ट आफ आनर का अवार्ड भी दिया जाएगा. इसमें आल राउंडर गर्ल स्टू़डेंट का अवार्ड कोप्पर्थी वेंकट सरिता को दिया जाएगा वहीं, गेस्ट आफ आनर के नाम जल्द घोषित होंगे. यह अवार्ड विभागवार विषय में दक्षता रखने वाले छात्र-छात्राएं, शोधार्थी, शिक्षक या विभाग से संबंधित किसी विशेषज्ञ को दिया जा सकता है.
डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी होंगे मुख्य अतिथि: आईआईटी के 54वें दीक्षा समारोह में जहां पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, वहीं 55 वें दीक्षा समारोह में नारायणा हृदयालय प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ.देवी प्रसाद शेट्टी मुख्य अतिथि होंगे. समारोह में छात्रों के परिजनों के लिए अलग से व्यवस्था कराई जाएगी. उपाधि व पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को हर हाल में 27 जून तक कैंपस आना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप