ETV Bharat / city

वन्यजीवों का रख-रखाव व ट्रेनिंग प्रोग्राम की हकीकत जानेंगे वनमंत्री - Forest Minister will inspect

वन्यजीवों का रखरखाव व ट्रेनिंग प्रोग्राम की हकीकत देखने वन्य मंत्री डाॅ.अरुण कुमार सक्सेना चिड़ियाघर वन अनुसंधान संस्थान व वानिकी प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण करेंगे.

वन्यजीवों का रख-रखाव
वन्यजीवों का रख-रखाव
author img

By

Published : May 3, 2022, 9:52 PM IST

कानपुर : चिड़ियाघर में प्रशासनिक अफसर व चिकित्सक हमेशा ही यह दावा करते हैं कि सभी वन्यजीव पूरी तरह स्वस्थ हैं. वह अपने बाड़ों में बेहतर तरीके से रह रहे हैं. अब इस हकीकत को देखने खुद वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ.अरुण कुमार सक्सेना आ रहे हैं. बुधवार को कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अफसर तैयारियों में जुट गए. एक ओर जहां परिसर की साफ-सफाई शुरू कर दी गई तो वहीं कागजी आंकड़े भी तैयार किए जाने लगे.

वनराज्य मंत्री डाॅ.अरुण सक्सेना कानपुर चिड़ियाघर की गतिविधियां देखेंगे. इसके साथ ही वह किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की हकीकत भी परखेंगे. इसके अलावा जीटी रोड स्थित वन अनुसंधान संस्थान का निरीक्षण करेंगे. डीएफओ अरविंद यादव ने बताया कि उक्त कवायद के अलावा सर्किट हाउस में कानपुर मंडल के सभी अफसरों की बैठक होगी. इसमें वन विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा संभव है.

किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में इस समय जहां यूपी के वन दारोगा का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है, वहीं बिहार के वन रक्षकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित है. डीएफओ उमेश चंद्र चौबे ने बताया कि वन राज्यमंत्री आ रहे हैं. इसलिए सभी अफसर अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-एक क्लिक पर जंच जाएंगी सीएसजेएमयू के छात्रों की कॉपियां

वन अनुसंधान संस्थान को दे सकते संजीवनी : वन विभाग के अफसरों का कहना है कि वनराज्य मंत्री शहर में वन अनुसंधान संस्थान को संजीवनी दे सकते हैं. दरअसल, सालों से इस संस्थान में बजट के अभाव के चलते कोई खास कवायद नहीं हो पाई है. कुछ माह पहले यहां वन क्षेत्र से जुड़े कई पाठ्यक्रमों का खाका तैयार किया गया था लेकिन शासन से स्वीकृति न मिलने के चलते वह फाइल ठंडे बस्ते में पहुंच गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर : चिड़ियाघर में प्रशासनिक अफसर व चिकित्सक हमेशा ही यह दावा करते हैं कि सभी वन्यजीव पूरी तरह स्वस्थ हैं. वह अपने बाड़ों में बेहतर तरीके से रह रहे हैं. अब इस हकीकत को देखने खुद वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ.अरुण कुमार सक्सेना आ रहे हैं. बुधवार को कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अफसर तैयारियों में जुट गए. एक ओर जहां परिसर की साफ-सफाई शुरू कर दी गई तो वहीं कागजी आंकड़े भी तैयार किए जाने लगे.

वनराज्य मंत्री डाॅ.अरुण सक्सेना कानपुर चिड़ियाघर की गतिविधियां देखेंगे. इसके साथ ही वह किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की हकीकत भी परखेंगे. इसके अलावा जीटी रोड स्थित वन अनुसंधान संस्थान का निरीक्षण करेंगे. डीएफओ अरविंद यादव ने बताया कि उक्त कवायद के अलावा सर्किट हाउस में कानपुर मंडल के सभी अफसरों की बैठक होगी. इसमें वन विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा संभव है.

किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में इस समय जहां यूपी के वन दारोगा का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है, वहीं बिहार के वन रक्षकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित है. डीएफओ उमेश चंद्र चौबे ने बताया कि वन राज्यमंत्री आ रहे हैं. इसलिए सभी अफसर अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-एक क्लिक पर जंच जाएंगी सीएसजेएमयू के छात्रों की कॉपियां

वन अनुसंधान संस्थान को दे सकते संजीवनी : वन विभाग के अफसरों का कहना है कि वनराज्य मंत्री शहर में वन अनुसंधान संस्थान को संजीवनी दे सकते हैं. दरअसल, सालों से इस संस्थान में बजट के अभाव के चलते कोई खास कवायद नहीं हो पाई है. कुछ माह पहले यहां वन क्षेत्र से जुड़े कई पाठ्यक्रमों का खाका तैयार किया गया था लेकिन शासन से स्वीकृति न मिलने के चलते वह फाइल ठंडे बस्ते में पहुंच गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.