कानपुर: जिले में बाबू पुरवा थाने के अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आस-पास के लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आपको बता दें कि कानपुर महानगर के दक्षिणी इलाके बाबू पुरवा में पुत्ती लाल पेट्रोल पंप के पास देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई. नाकाम होने पर स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी.
ट्रक में लगी भीषण आग पेट्रोल पंप तक पहुंचने की आशंका से आसपास के लोग घबरा गए. इस बीच सूचना पर दमकल की चार गाड़ी पहुंच गईं. दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.