ETV Bharat / city

आर्मी अफसर बनकर डॉक्टर से लाखों की ठगी, चेकअप के नाम पर लगा दिया चूना

कानपुर में आर्मी ऑफिसर बनकर जालसाज ने डॉक्टर के खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए. आर्मी जवानों के चेकअप के नाम पर साइबर क्राइम ठग ने डॉक्टर को अपने झांसे में ले लिया.

Etv Bharat
साइबर क्राइम
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 12:25 PM IST

कानपुर: राज्य में साइबर क्राइम (cyber crime) के मामले लगतार बढ़ते जा रहे हैं. जालसाज ठगी के लिए नए-नए पैतरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा मामला कानपुर शहर के स्वरूप नगर इलाके का है. यहां 25 जुलाई को एक दांत की डॉक्टर को साइबर ठगों ने 1 लाख 40 हजार का चूना लगा दिया. हालांकि, साइबर सेल की सतर्कता की वजह से डॉक्टर को पैसे वापस मिल गए. इसके बाद उन्होंने चैन की सांस ली.

ये भी पढ़ें- T20 मैच: भारत-वेस्टइंडीज मैच को लेकर सट्टा लगाते 2 सटोरी गिरफ्तार

ठगी का शिकार हुई डॉक्टर विनीता सिंह ने बताया कि आर्मी अफसर बनकर किसी शख्स ने उनके पास फोन किया. उसने 99 आर्मी जवानों के दांतों के चेकअप कराने की बात कही. फर्जी आर्मी अफसर ने चेकअप की फीस देने के नाम पर डॉक्टर से क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा. जैसे ही डॉ विनीता ने जालसाज द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन किया. उनके खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये गायब हो गए. जैसे ही इसकी जानकारी डॉक्टर को हुई. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत साइबर सेल से की. 1 अगस्त को साइबर सेल की टीम ने अपनी सूझ-बूझ और तकनीकी मदद से पैसे रिकवर कर लिए और महिला डॉक्टर को वापस कर दिए. हालांकि, डॉक्टर से ठगी करने वाला जालसाज कौन था, इसके बारें में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: राज्य में साइबर क्राइम (cyber crime) के मामले लगतार बढ़ते जा रहे हैं. जालसाज ठगी के लिए नए-नए पैतरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा मामला कानपुर शहर के स्वरूप नगर इलाके का है. यहां 25 जुलाई को एक दांत की डॉक्टर को साइबर ठगों ने 1 लाख 40 हजार का चूना लगा दिया. हालांकि, साइबर सेल की सतर्कता की वजह से डॉक्टर को पैसे वापस मिल गए. इसके बाद उन्होंने चैन की सांस ली.

ये भी पढ़ें- T20 मैच: भारत-वेस्टइंडीज मैच को लेकर सट्टा लगाते 2 सटोरी गिरफ्तार

ठगी का शिकार हुई डॉक्टर विनीता सिंह ने बताया कि आर्मी अफसर बनकर किसी शख्स ने उनके पास फोन किया. उसने 99 आर्मी जवानों के दांतों के चेकअप कराने की बात कही. फर्जी आर्मी अफसर ने चेकअप की फीस देने के नाम पर डॉक्टर से क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा. जैसे ही डॉ विनीता ने जालसाज द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन किया. उनके खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये गायब हो गए. जैसे ही इसकी जानकारी डॉक्टर को हुई. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत साइबर सेल से की. 1 अगस्त को साइबर सेल की टीम ने अपनी सूझ-बूझ और तकनीकी मदद से पैसे रिकवर कर लिए और महिला डॉक्टर को वापस कर दिए. हालांकि, डॉक्टर से ठगी करने वाला जालसाज कौन था, इसके बारें में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.