ETV Bharat / city

कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता पर चार साल की बच्ची ने कहा- मेरे डैडी को पुलिसवालों ने मारा - कानपुर देहात समाचार हिंदी

कानपुर में पुलिस की पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कानपुर देहात में पिटाई का वीडियो (Kanpur Viral Video) सामने आने के बाद पीड़ित व्यक्ति की पत्नी और चार साल की बेटी मीडिया से रूबरू हुईं. बेटी ने कहा कि मेरे डैडी को पुलिस वालों ने मारा.

kanpur dehat police video
kanpur dehat police video
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 9:20 PM IST

कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस की बर्बर कार्रवाई के पीड़ित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजनीश शुक्ला की बच्ची और पत्नी रीता शुक्ला से ईटीवी की टीम ने बात की. उन्होंने कहा कि यह पुलिस कर्मचारियों ने रजनीश को बुरी तरह मारा था. पत्नी रीता शुक्ला ने कहा कि पुलिस ने रजनीश को बेरहमी से मारा. हाथ में चार साल की बच्ची होने के बावजूद, उन्होंने कोई रहम नहीं किया. कानपुर देहात पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ी नजर आ रही है.

जानकारी देती रजनीश शुक्ला की पत्नी रीता शुक्ला

ये भी पढ़ें- गोद में था बच्चा, फिर भी प्रदर्शनकारी को पीटती रही पुलिस

पीड़ित परिवार ने आपबीती सुनाई. पीड़ित रजनीश की गोद में मौजूद बच्ची कानपुर देहात पुलिस की बर्बर कार्रवाई की गवाह बनी. पुलिस की बेरहमी के कारण मासूम अब भी सदमे में है. वो ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में भी नहीं थी. बच्ची ने बताया कि पुलिसवालों ने उसके पापा को मारा था. कानपुर देहात पुलिस के इस जुल्म से रजनीश का पूरा परिवार बड़े सदमे में है.

ये भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरताः लखनऊ तक पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की चीखें, एडीजी जोन ने लिया संज्ञान

परिवार न्याय की आस लगाए बैठा है. उनको उम्मीद है कि पुलिस के आलाधिकारी दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं पर रजनीश शुक्ला की बेटी और पत्नी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायी. रजनीश की पत्नी ने कहा कि मैं भी एक पुलिसकर्मी की बेटी हूं, पुलिस ऐसी तो नहीं होती है. जैसा मेरे पति के साथ कानपुर देहात पुलिस ने किया है, वो बिल्कुल गलत है. मेरी बेटी के सामने मेरे पति को बेहरहमी से पीटा था, इससे मेरी बेटी बुरी तरह डरी हुई है. रीता शुक्ला ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को ब्राम्हण होने की सजा सरकार न दे.


ये भी पढ़ें- कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता मामले में एसपी और आईजी ने दी ये सफाई...


कानपुर देहात पुलिस की बर्बर कार्रवाई का वीडियो सामने आने के बाद बड़े अधिकारी भी एक्टिव मोड़ में आ गए. यूपी पुलिस अपनी छवि को धूमिल होने से बचाने के तमाम प्रयास कर रही है. शुक्रवार को कानपुर देहात में कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने इस पूरे मामले की जांच की और उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है. इसे लेकर विपक्षी दलों ने भी जमकर योगी सरकार को घेरा. बीजेपी सांसद अरुण गांधी ने भी अपनी सरकार पर तंज कसा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस की बर्बर कार्रवाई के पीड़ित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रजनीश शुक्ला की बच्ची और पत्नी रीता शुक्ला से ईटीवी की टीम ने बात की. उन्होंने कहा कि यह पुलिस कर्मचारियों ने रजनीश को बुरी तरह मारा था. पत्नी रीता शुक्ला ने कहा कि पुलिस ने रजनीश को बेरहमी से मारा. हाथ में चार साल की बच्ची होने के बावजूद, उन्होंने कोई रहम नहीं किया. कानपुर देहात पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ी नजर आ रही है.

जानकारी देती रजनीश शुक्ला की पत्नी रीता शुक्ला

ये भी पढ़ें- गोद में था बच्चा, फिर भी प्रदर्शनकारी को पीटती रही पुलिस

पीड़ित परिवार ने आपबीती सुनाई. पीड़ित रजनीश की गोद में मौजूद बच्ची कानपुर देहात पुलिस की बर्बर कार्रवाई की गवाह बनी. पुलिस की बेरहमी के कारण मासूम अब भी सदमे में है. वो ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में भी नहीं थी. बच्ची ने बताया कि पुलिसवालों ने उसके पापा को मारा था. कानपुर देहात पुलिस के इस जुल्म से रजनीश का पूरा परिवार बड़े सदमे में है.

ये भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरताः लखनऊ तक पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की चीखें, एडीजी जोन ने लिया संज्ञान

परिवार न्याय की आस लगाए बैठा है. उनको उम्मीद है कि पुलिस के आलाधिकारी दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. वहीं पर रजनीश शुक्ला की बेटी और पत्नी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायी. रजनीश की पत्नी ने कहा कि मैं भी एक पुलिसकर्मी की बेटी हूं, पुलिस ऐसी तो नहीं होती है. जैसा मेरे पति के साथ कानपुर देहात पुलिस ने किया है, वो बिल्कुल गलत है. मेरी बेटी के सामने मेरे पति को बेहरहमी से पीटा था, इससे मेरी बेटी बुरी तरह डरी हुई है. रीता शुक्ला ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को ब्राम्हण होने की सजा सरकार न दे.


ये भी पढ़ें- कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता मामले में एसपी और आईजी ने दी ये सफाई...


कानपुर देहात पुलिस की बर्बर कार्रवाई का वीडियो सामने आने के बाद बड़े अधिकारी भी एक्टिव मोड़ में आ गए. यूपी पुलिस अपनी छवि को धूमिल होने से बचाने के तमाम प्रयास कर रही है. शुक्रवार को कानपुर देहात में कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने इस पूरे मामले की जांच की और उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है. इसे लेकर विपक्षी दलों ने भी जमकर योगी सरकार को घेरा. बीजेपी सांसद अरुण गांधी ने भी अपनी सरकार पर तंज कसा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 10, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.