ETV Bharat / city

फील्ड में चेकिंग का काम छोड़कर थाने में मिले थाना प्रभारी, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर - उत्तर प्रदेश समाचार

झांसी में रक्सा थाने के प्रभारी को निर्धारित स्थान पर ड्यूटी न करना महंगा पड़ गया. वो चेकिंग का काम छोड़कर थाने में मिले तो एसएसपी ने उनको लाइन हाजिर कर दिया.

jhansi ssp
jhansi ssp
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 2:31 PM IST

झांसी: चेकिंग के लिए निर्धारित समय पर क्षेत्र में चेकिंग का काम छोड़कर थाने में पाए जाने पर जनपद के रक्सा थाने के प्रभारी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया. इसके साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश एसएसपी ने दिए. एसएसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि वे खुद शाम छह बजे से रात नौ बजे तक क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर खुद मौजूद रहकर चेकिंग करें. एसएसपी खुद भी कभी सरकारी गाड़ी से, तो कभी निजी वाहन से क्षेत्र में भ्रमण कर थानेदारों की लोकेशन लेते हैं.

शुक्रवार शाम एसएसपी शिवहरि मीणा ने रक्सा थाना प्रभारी रजनेश कुमार चौहान की लोकेशन ली. थाना प्रभारी ने बताया कि वो थाने में मौजूद हैं. इसके बाद एसएसपी ने तत्काल सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह को थाना प्रभारी के लोकेशन की पुष्टि करने के लिए रक्सा थाने भेजा. सीओ सिटी थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी थाने में ही मौजूद मिले. चेकिंग के टाइम पर थाना प्रभारी के थाने में मौजूद रहने को एसएसपी के आदेश का उल्लंघन माना गया. एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई.

एसएसपी ने रक्सा थाना प्रभारी रजनेश कुमार चौहान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गयी. रक्सा थाना प्रभारी पर अफसरों के निर्देशों का पालन न करने, अधीनस्थों से ड्यूटी का निर्वहन न करा पाने, अपराध और अपराधियों पर अंकुश न लगा पाने, आपराधिक घटनाओं का खुलासा न कर पाने जैसे कई आरोपों के चलते कार्रवाई की गई. एसएसपी की इस कार्रवाई से जनपद के सभी थाना प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

झांसी: चेकिंग के लिए निर्धारित समय पर क्षेत्र में चेकिंग का काम छोड़कर थाने में पाए जाने पर जनपद के रक्सा थाने के प्रभारी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया. इसके साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश एसएसपी ने दिए. एसएसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि वे खुद शाम छह बजे से रात नौ बजे तक क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर खुद मौजूद रहकर चेकिंग करें. एसएसपी खुद भी कभी सरकारी गाड़ी से, तो कभी निजी वाहन से क्षेत्र में भ्रमण कर थानेदारों की लोकेशन लेते हैं.

शुक्रवार शाम एसएसपी शिवहरि मीणा ने रक्सा थाना प्रभारी रजनेश कुमार चौहान की लोकेशन ली. थाना प्रभारी ने बताया कि वो थाने में मौजूद हैं. इसके बाद एसएसपी ने तत्काल सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह को थाना प्रभारी के लोकेशन की पुष्टि करने के लिए रक्सा थाने भेजा. सीओ सिटी थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी थाने में ही मौजूद मिले. चेकिंग के टाइम पर थाना प्रभारी के थाने में मौजूद रहने को एसएसपी के आदेश का उल्लंघन माना गया. एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई.

एसएसपी ने रक्सा थाना प्रभारी रजनेश कुमार चौहान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गयी. रक्सा थाना प्रभारी पर अफसरों के निर्देशों का पालन न करने, अधीनस्थों से ड्यूटी का निर्वहन न करा पाने, अपराध और अपराधियों पर अंकुश न लगा पाने, आपराधिक घटनाओं का खुलासा न कर पाने जैसे कई आरोपों के चलते कार्रवाई की गई. एसएसपी की इस कार्रवाई से जनपद के सभी थाना प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.