झांसी: मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने कुरेचानाका मोहल्ले में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में मिलावटी शराब, केमिकल व अलग-अलग कम्पनियों के ढक्कन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. पुलिस ने मौके से मकर लिया है जबकि एक व्यक्ति मौके से भाग निकला.
मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कुरेचानाका में मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापा मारा. पुलिस को देसी मिलावटी शराब की फैक्ट्री के संचालित होने की जानकारी मिली थी. छापेमारी में नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस नेमौके से कमलसिंह कुशवाहा और दीपक कुशवाहा कोगिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.