झांसी: विदेश यात्रा से लौटी झांसी में तैनात एक महिला सहायक लोको पायलट को कोरोना ग्रस्त होने के शक में छुट्टी पर घर भेज दिया गया है. दरअसल विदेश से लौटने के बाद उसे बुधवार को झांसी से मालगाड़ी ले जाने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था. सागर में महिला सहायक लोको पायलट के साथ ड्यूटी के लिए जिस लोको पायलट की ड्यूटी लगाई गई थी, उसने साथ में सवार होने से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: जानिए कोरोना वायरस के बारे में क्या कहते हैं सितारे, कब मिलेगी इससे देश को मुक्ति
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही महिला कर्मचारी के विदेश से लौटने की जानकारी हुई तो सागर में उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया. उनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. एहतियात के तौर पर महिला कर्मचारी का झांसी की मेडिकल टीम ने चेकअप किया और महिला कर्मचारी को उनके घर में ही आइसोलेट किया गया है. मेडिकल टीम उनके घर पर जाकर जांच करेगी और उसी की सलाह के मुताबिक काम किया जाएगा.