ETV Bharat / city

गांधी खानदान के लिए देश या पार्टी नहीं बल्कि व्यक्ति बड़ा: केशव प्रसाद मौर्य - केशव प्रसाद मौर्य

झांसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ईडी के सामने पेश होने के सवाल पर कहा कि बेवजह परेशान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया जाता था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि जिसको कोई शिकायत है, वह न्यायालय जा सकता है.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 6:54 PM IST

झांसी: जिले के मऊरानीपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya in Jhansi) ने बुधवार को गरीब कल्याण जनसभा (poor welfare public meeting) को संबोधित करते हुए स्वयं सहायता समूह की कई योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को योजना के तहत गैस सिलेंडर, घरों की चाबी और कई सामग्री भेंट की. इसके बाद वह गरीब जनसभा के मेले में पहुंचे और वहां लगे स्वयं सहायता समूह के स्टालों का बारीकी से जायजा लिया. वहीं, उन्होंने सभी से बातचीत करके उनके उत्पादों की जानकारी ली और उनको आगे बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर गरीब कल्याण सभा का आयोजन हुआ है, जिसमें गरीब कल्याण के अनेक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है. हमारी सरकार का प्रयास है कि जो भी गरीब है, उसकी गरीबी को दूर किया जाए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के ईडी के सामने पेश होने के सवाल पर कहा कि बेवजह परेशान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया जाता था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. वह चाहे ईडी हो, सीबीआई हो, सभी के सामने पेश होते थे. पेश होने से बचने के लिए उन्होंने कभी दल की ताकत का उपयोग नहीं किया.

उन्होंने कहा कि गांधी खानदान के लिए देश बड़ा नहीं है, पार्टी बड़ी नहीं है, उनके यहां व्यक्ति बड़े हैं. भारतीय जनता पार्टी में देश बड़ा है फिर पार्टी बड़ी है, फिर व्यक्ति बड़ा है. भ्रष्टाचार के आरोप में जो व्यक्ति घिरा हो, उसके इस तरह राजनीतिक प्रदर्शन करने से ही यह साबित होता है कि यह सब भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार से बचने के लिए ईडी के सामने दबाव बना रहे हैं.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. दंगा कराने वाले तो चाहेंगे कि दंगा हो जाएं और उत्तर प्रदेश में बीजेपी हार जाए, लेकिन हम दंगा, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश रखते हैं. गरीबी से मुक्ति के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं. हम तो 2014 जीते 2019 में भी जीते, 2017 भी जीते 2022 में जीते, अब 2024 में भी जीतेंगे और 2027 भी जीतेंगे.
etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

सदन में सपा के मुखिया और अखिलेश से नोकझोंक पर उन्होंने कहा कि उनको अहंकार है. वह सोचते हैं कि मुलायम सिंह यादव के खानदान के अलावा पिछड़े वर्ग में कोई नेता है ही नहीं और पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति बोले ही नहीं. उनकी इच्छा यही थी हम लोग तो कभी अशिष्टता नहीं करते, हमारे संस्कार जो हैं, सदैव अगर कोई दुश्मन भी होता है तो उसे आदर के साथ बोलते थे. आजम खान के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो मुकदमे लिखे जाते हैं, पुलिस स्टेशन अंतिम स्थान नहीं होता है. उसके बाद न्यायपालिका होती है, जिसको कोई शिकायत है, वह न्यायालय जा सकता. न्यायालय जो निर्णय लेगा सरकार उसको स्वीकार करेगी.

झांसी: जिले के मऊरानीपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya in Jhansi) ने बुधवार को गरीब कल्याण जनसभा (poor welfare public meeting) को संबोधित करते हुए स्वयं सहायता समूह की कई योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को योजना के तहत गैस सिलेंडर, घरों की चाबी और कई सामग्री भेंट की. इसके बाद वह गरीब जनसभा के मेले में पहुंचे और वहां लगे स्वयं सहायता समूह के स्टालों का बारीकी से जायजा लिया. वहीं, उन्होंने सभी से बातचीत करके उनके उत्पादों की जानकारी ली और उनको आगे बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर गरीब कल्याण सभा का आयोजन हुआ है, जिसमें गरीब कल्याण के अनेक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है. हमारी सरकार का प्रयास है कि जो भी गरीब है, उसकी गरीबी को दूर किया जाए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के ईडी के सामने पेश होने के सवाल पर कहा कि बेवजह परेशान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया जाता था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. वह चाहे ईडी हो, सीबीआई हो, सभी के सामने पेश होते थे. पेश होने से बचने के लिए उन्होंने कभी दल की ताकत का उपयोग नहीं किया.

उन्होंने कहा कि गांधी खानदान के लिए देश बड़ा नहीं है, पार्टी बड़ी नहीं है, उनके यहां व्यक्ति बड़े हैं. भारतीय जनता पार्टी में देश बड़ा है फिर पार्टी बड़ी है, फिर व्यक्ति बड़ा है. भ्रष्टाचार के आरोप में जो व्यक्ति घिरा हो, उसके इस तरह राजनीतिक प्रदर्शन करने से ही यह साबित होता है कि यह सब भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार से बचने के लिए ईडी के सामने दबाव बना रहे हैं.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. दंगा कराने वाले तो चाहेंगे कि दंगा हो जाएं और उत्तर प्रदेश में बीजेपी हार जाए, लेकिन हम दंगा, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश रखते हैं. गरीबी से मुक्ति के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं. हम तो 2014 जीते 2019 में भी जीते, 2017 भी जीते 2022 में जीते, अब 2024 में भी जीतेंगे और 2027 भी जीतेंगे.
etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

सदन में सपा के मुखिया और अखिलेश से नोकझोंक पर उन्होंने कहा कि उनको अहंकार है. वह सोचते हैं कि मुलायम सिंह यादव के खानदान के अलावा पिछड़े वर्ग में कोई नेता है ही नहीं और पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति बोले ही नहीं. उनकी इच्छा यही थी हम लोग तो कभी अशिष्टता नहीं करते, हमारे संस्कार जो हैं, सदैव अगर कोई दुश्मन भी होता है तो उसे आदर के साथ बोलते थे. आजम खान के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो मुकदमे लिखे जाते हैं, पुलिस स्टेशन अंतिम स्थान नहीं होता है. उसके बाद न्यायपालिका होती है, जिसको कोई शिकायत है, वह न्यायालय जा सकता. न्यायालय जो निर्णय लेगा सरकार उसको स्वीकार करेगी.

Last Updated : Jun 15, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.