झांसीः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने झांसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी निशाना साधा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुंडों और माफियाओं का सरगना बताया. डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडो के खिलाफ कार्रवाई होगी, कोई गुंडा-माफिया नहीं बचेगा.
अखिलेश यादव दंगाइयों, गुंडो और माफियाओं के सरगना हैं. भाजपा सरकार में अपराधियों की पूजा नहीं की जाती उन्हें सजा होती है. झांसी दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यालय में कार्यकताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायकों पर दर्ज मुकदमे और उन्हें जेल भेजने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार में माफियाओं की पूजा नहीं होती है. अखिलेश यादव माफियाओं के पक्ष में समर्थन दे रहे हैं.
वहीं, पीएफआई को बैन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि PFI देश में हिंसा फैलाने वाले और देश के खिलाफ साजिश करने वाला संगठन पाया गया है. जिसकी वजह से भारत सरकार ने उसको प्रतिबंधित किया है.
ये भी पढ़ेंः PFI पर कार्रवाई के बाद मायावती का ट्वीट, RSS पर उठाए सवाल