झांसी: जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी में असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स (Sales Tax Assistant Commissioner son commits suicide) राजीव कुमार शाक्य के बेटे ने शुक्रवार आत्महत्या कर ली. उसने 8वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
झांसी के वाणिज्यकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर GST (Jhansi GST Deputy Commissioner) राजीव कुमार शाक्य के पद पर तैनात अधिकारी के बेटे की छत से गिरकर मौत हो गई. यह घटना घटी तब अधिकारी राजीव कुमार शाक्य अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गए हुए थे.
पढें- झांसी में सेल्स टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के बेटे ने की आत्महत्या, 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान
डिप्टी कमिश्नर GST राजीव कुमार शाक्य (Jhansi GST Deputy Commissioner) सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी में फ्लैट नंबर 409 में रहते हैं. उनका एक ही 17 साल का बेटा कौस्तुभ और एक 12 साल की बेटी है. बेटा अभी 12वीं कक्षा में पढ़ता था. गुरुवार को राजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में दिल्ली गए थे. घर में उनकी बेटी और बेटा मौजूद थे. देर रात लगभग साढ़े तीन बजे गार्ड को अचानक किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी.
जब उसने जाकर देखा तो लॉन में एक किशोर अचेत अवस्था मे पड़ा था. गार्ड ने तुरंत कॉलोनी के लोगों को उठाया. लोगों ने किशोर की पहचान राजीव कुमार के बेटे कौस्तुभ के रूप में की है. घायल को उठाकर तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर GST राजीव कुमार शाक्य झांसी रवाना हुए. कौस्तुभ किस मंजिल से नीचे गिरा, यह तो अभी साफ नहीं हुए है, लेकिन उसका मोबाइल फोन 8वीं मंजिल पर मिलने से कयास लगाए जा रहे हैं, कि उसकी मौत आठवीं मंजिल से गिरने से हुई होगी. बताया जा रहा है कि कौस्तुभ ने हाल में ही कोई प्रतियोगी परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम कल ही आया था. चर्चा है कि परीक्षा में सफलता न मिलने के चलते उसने ऐसा कदम उठाया होगा.
पढें- 4500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले की जांच करेगी CBI, यूपी सरकार ने की सिफारिश