ETV Bharat / city

झांसी: ट्रेन में मजदूर की मौत मामले में रेलवे ने दी सफाई, लापरवाही से किया इनकार - झांसी में ट्रेन में मिला श्रमिक का शव

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 23 मई को रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बस्ती जिले के एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. युवक की लाश 27 मई को ट्रेन के टॉयलेट में मिली थी, जिसके बाद रेलवे ने सफाई देते हुए कहा कि जिस तारीख को यात्री के सवार होने की बात कही जा रही है, उस दिन रेलवे के किसी डॉक्टर को किसी के तबियत बिगड़ने की जानकारी नहीं दी गई थी.

jhansi news
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह.
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:36 PM IST

झांसी: गोरखपुर के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में चार दिनों तक बस्ती के एक श्रमिक की लाश पड़ी रहने के मामले में रेलवे ने सफाई दी है. रेलवे ने लापरवाही से इनकार किया है. जिले से गोरखपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन 23 मई को रवाना हुई थी, जिसमें बस्ती जिले का रहने वाला मोहन लाल भी सवार हुआ था.

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह.
इस ट्रेन के वापस आने के बाद 27 मई को एक सफाईकर्मी की नजर सफाई के दौरान टॉयलेट में पड़ी लाश पर पड़ी. यहां 38 वर्षीय मोहन लाल शर्मा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस घटना से दो दिन पहले ललितपुर से गोरखपुर जा रहे एक श्रमिक को रेलवे स्टेशन पर तबियत बिगड़ने पर उतारा गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई थी.उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि एम्प्टी रैक से शव बरामद हुआ था. मेंटेनेंस के दौरान शव मिलने के बाद प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई. जिस तारीख को यात्री के सवार होने की बात कही जा रही है, उस दिन रेलवे के किसी डॉक्टर को किसी के तबीयत बिगड़ने की जानकारी नहीं दी गई थी.

झांसी: गोरखपुर के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में चार दिनों तक बस्ती के एक श्रमिक की लाश पड़ी रहने के मामले में रेलवे ने सफाई दी है. रेलवे ने लापरवाही से इनकार किया है. जिले से गोरखपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन 23 मई को रवाना हुई थी, जिसमें बस्ती जिले का रहने वाला मोहन लाल भी सवार हुआ था.

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह.
इस ट्रेन के वापस आने के बाद 27 मई को एक सफाईकर्मी की नजर सफाई के दौरान टॉयलेट में पड़ी लाश पर पड़ी. यहां 38 वर्षीय मोहन लाल शर्मा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस घटना से दो दिन पहले ललितपुर से गोरखपुर जा रहे एक श्रमिक को रेलवे स्टेशन पर तबियत बिगड़ने पर उतारा गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई थी.उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि एम्प्टी रैक से शव बरामद हुआ था. मेंटेनेंस के दौरान शव मिलने के बाद प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई. जिस तारीख को यात्री के सवार होने की बात कही जा रही है, उस दिन रेलवे के किसी डॉक्टर को किसी के तबीयत बिगड़ने की जानकारी नहीं दी गई थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.