ETV Bharat / city

लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार - लाठी डंडो से पीटकर हत्या

गोरखपुर में एक युवक को आपसी विवाद में मनबढ़ों ने लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया. इलाज के लिए ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने पुलिस चौकी में प्रदर्शन किया.

etv bharat
एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 6:31 PM IST

गोरखपुर: गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में बुधवार की रात मनबढ़ों ने एक युवक की लाठी-डंडों और ईट से जमकर पिटाई की. घायल युवक को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने पुलिस चौकी में प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत किया.

जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज निवासी सुभाष चौहान (36) पुत्र स्वर्गीय तिलकधारी चौहान मुंबई में रह कर कारपेंटर का काम करता था. कुछ दिन पहले ही बेटे के नामकरण के लिए घर आया था. बुधवार की शाम सुभाष का छोटा भाई राम किशुन चौहान सब्जी लेने के लिए गया था. इसी दौरान मोहल्ले के मनबढ़ युवकों से किसी बात पर विवाद हो गया.

रामकिशुन ने घर पहुंचकर विवाद के बारे में बताया, तो सुभाष आरोपियों के घर बात करने के लिए चला गया. इस पर गुस्साएं मनबढों ने छत से ईंट फेंक कर सुभाष को घायल कर दिया. फिर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में परिजन घायल सुभाष को मेडिकल कॉलेज लेकर गए, वहां डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई ले जाते समय सुभाष की मौत हो गई. सुभाष के दो बेटी और छह माह का एक बेटा है.

मौत की जानकारी मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मोहल्ले वासियों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने गिरफ्तारी की मांग करते हुए गुरुवार को पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास सड़क पर प्रदर्शन किया. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. सड़क जाम करने की जानकारी मिलते ही सीओ गोरखनाथ/चौरीचौरा व अपर नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पहुंचकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लोगों को सड़क से हटाया.

परिजन और मोहल्लावासी शव को पादरी बाजार चौक लाने की बात पर अड़े हुए थे और मृतक के साथ एम्बुलेंस पर आ रहे परिजन भी शव को चौक पर ले जाना चाहते थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस बीच रास्ते में एम्बुलेंस से शव को उतार कर लेकर सीधे मेडिकल कॉलेज लेकर चली गई.

यह भी पढ़ें:आगरा सामूहिक आत्महत्या में मिला सुसाइड नोट, बेटे ने मरने से किया था मना

पुलिस द्वारा शव ले जाने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने दोबारा दोपहर 2:30 बजे पादरी बाजार चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिन्हें मनाने में पुलिस व मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं. मृतक के भाई रामकिसुन व अर्जुन चौहान भी चोटिल हैं. वहीं,गुलहरिया पुलिस ने एक अभियुक्त सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है अन्य की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में बुधवार की रात मनबढ़ों ने एक युवक की लाठी-डंडों और ईट से जमकर पिटाई की. घायल युवक को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने पुलिस चौकी में प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत किया.

जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज निवासी सुभाष चौहान (36) पुत्र स्वर्गीय तिलकधारी चौहान मुंबई में रह कर कारपेंटर का काम करता था. कुछ दिन पहले ही बेटे के नामकरण के लिए घर आया था. बुधवार की शाम सुभाष का छोटा भाई राम किशुन चौहान सब्जी लेने के लिए गया था. इसी दौरान मोहल्ले के मनबढ़ युवकों से किसी बात पर विवाद हो गया.

रामकिशुन ने घर पहुंचकर विवाद के बारे में बताया, तो सुभाष आरोपियों के घर बात करने के लिए चला गया. इस पर गुस्साएं मनबढों ने छत से ईंट फेंक कर सुभाष को घायल कर दिया. फिर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में परिजन घायल सुभाष को मेडिकल कॉलेज लेकर गए, वहां डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई ले जाते समय सुभाष की मौत हो गई. सुभाष के दो बेटी और छह माह का एक बेटा है.

मौत की जानकारी मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मोहल्ले वासियों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने गिरफ्तारी की मांग करते हुए गुरुवार को पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास सड़क पर प्रदर्शन किया. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया. सड़क जाम करने की जानकारी मिलते ही सीओ गोरखनाथ/चौरीचौरा व अपर नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पहुंचकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लोगों को सड़क से हटाया.

परिजन और मोहल्लावासी शव को पादरी बाजार चौक लाने की बात पर अड़े हुए थे और मृतक के साथ एम्बुलेंस पर आ रहे परिजन भी शव को चौक पर ले जाना चाहते थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस बीच रास्ते में एम्बुलेंस से शव को उतार कर लेकर सीधे मेडिकल कॉलेज लेकर चली गई.

यह भी पढ़ें:आगरा सामूहिक आत्महत्या में मिला सुसाइड नोट, बेटे ने मरने से किया था मना

पुलिस द्वारा शव ले जाने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने दोबारा दोपहर 2:30 बजे पादरी बाजार चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिन्हें मनाने में पुलिस व मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं. मृतक के भाई रामकिसुन व अर्जुन चौहान भी चोटिल हैं. वहीं,गुलहरिया पुलिस ने एक अभियुक्त सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है अन्य की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.