ETV Bharat / city

योगी-अखिलेश के जबरदस्त अभियानों के बीच यूपी में मंगलवार को थम गया छठे चरण का चुनावी प्रचार - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम 6:00 बजे तक थम जाएगा. योगी आदित्यनाथ जहां सभी विधानसभाओ में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं वहीं, अखिलेश यादव जनसभा और रोड शो के माध्यम से प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं.

etv bharat
यूपी में छठे चरण के लिए मंगलवार को थम जाएगा प्रचार, योगी-अखिलेश ने झोंकी ताकत
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 5:57 PM IST

गोरखपुर : यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम 6:00 बजे तक थम जाएगा. गोरखपुर-बस्ती मंडल में छठे चरण के चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. योगी आदित्यनाथ जहां सभी विधानसभाओं में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं वहीं, अखिलेश यादव जनसभा और रोड शो के माध्यम से प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं. योगी आदित्यनाथ की सीट पर भी इस चरण में मतदान होगा. वह गोरखपुर सदर सीट से प्रत्याशी हैं.

यूपी में छठे चरण के लिए मंगलवार को थम जाएगा प्रचार, योगी-अखिलेश ने झोंकी ताकत

इसे भी पढे़ंः समाजवादी पार्टी को वोट देना, अगली पीढ़ी को बर्बाद करने जैसा: CM योगी


सीएम योगी ने अपनी सीट की चिंता छोड़कर आसपास की विधानसभाओं में तीन सभाएं कीं. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट भी उनकी प्रतिष्ठा की सीट बनी है जहां से बीजेपी प्रत्याशी विपिन को जिताने के लिए वे कई सभाएं और रोड शो भी कर चुके हैं. यही नहीं, उन्होंने जनता से कहा कि प्रदेश में यदि आप दोबारा 'बुलडोजर' चलाना चाहते हैं तो एक बार फिर विपिन सिंह को जिताकर बीजेपी की सरकार बनाइए.

जनता ने भी योगी के 'बुलडोजर' पर अपना खूब समर्थन दिया. इसी प्रकार उन्होंने हर विधानसभा में बुलडोजर और विकास की चर्चा के साथ मुफ्त वैक्सीनेशन से भी लोगों को जोड़ते हुए भारी मतदान की अपील की. वहीं, बीजेपी के लिए फिल्म स्टार मनोज तिवारी और हेमा मालिनी भी प्रचार के लिए आईं. रविकिशन शुक्ला भी चुनाव प्रचार में सक्रिय नजर आए.

उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर मंडल में कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर आदि जगहों पर ताबड़तोड़ सभा कर लोगों से पार्टी के समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने गोरखपुर सदर सीट पर पार्टी प्रत्याशी सुभावती शुक्ला व गोरखपुर ग्रामीण सीट से प्रत्याशी विजय बहादुर यादव के लिए रोड शो किया.

महिलाओं का झुकान मोदी की ओर

वहीं गोरखपुर मंडल महिला मतदाताओं का रुझान भारतीय जनता पार्टी खासकर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर देखने को मिला. यहां यह भी एक दिलचस्प बात है क्योंकि प्रदेश का चुनाव भाजपा जहां योगी के नाम पर लड़ रही है और गोरखपुर मंडल में जहां योगी का डंका बजता है, वहां वोटर खासकर महिला वोटर योगी की बजाए भाजपा को मोदी के नाम पर वोट करने की बात करती दिखाई दे रहीं हैं. वह कहती हैं कि मोदी ने ही उन्हें राशन, आवास और पेंशन आदि की सुविधा दी है. इसलिए वोट भी उन्हीं को देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर : यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम 6:00 बजे तक थम जाएगा. गोरखपुर-बस्ती मंडल में छठे चरण के चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. योगी आदित्यनाथ जहां सभी विधानसभाओं में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं वहीं, अखिलेश यादव जनसभा और रोड शो के माध्यम से प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं. योगी आदित्यनाथ की सीट पर भी इस चरण में मतदान होगा. वह गोरखपुर सदर सीट से प्रत्याशी हैं.

यूपी में छठे चरण के लिए मंगलवार को थम जाएगा प्रचार, योगी-अखिलेश ने झोंकी ताकत

इसे भी पढे़ंः समाजवादी पार्टी को वोट देना, अगली पीढ़ी को बर्बाद करने जैसा: CM योगी


सीएम योगी ने अपनी सीट की चिंता छोड़कर आसपास की विधानसभाओं में तीन सभाएं कीं. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट भी उनकी प्रतिष्ठा की सीट बनी है जहां से बीजेपी प्रत्याशी विपिन को जिताने के लिए वे कई सभाएं और रोड शो भी कर चुके हैं. यही नहीं, उन्होंने जनता से कहा कि प्रदेश में यदि आप दोबारा 'बुलडोजर' चलाना चाहते हैं तो एक बार फिर विपिन सिंह को जिताकर बीजेपी की सरकार बनाइए.

जनता ने भी योगी के 'बुलडोजर' पर अपना खूब समर्थन दिया. इसी प्रकार उन्होंने हर विधानसभा में बुलडोजर और विकास की चर्चा के साथ मुफ्त वैक्सीनेशन से भी लोगों को जोड़ते हुए भारी मतदान की अपील की. वहीं, बीजेपी के लिए फिल्म स्टार मनोज तिवारी और हेमा मालिनी भी प्रचार के लिए आईं. रविकिशन शुक्ला भी चुनाव प्रचार में सक्रिय नजर आए.

उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर मंडल में कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर आदि जगहों पर ताबड़तोड़ सभा कर लोगों से पार्टी के समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने गोरखपुर सदर सीट पर पार्टी प्रत्याशी सुभावती शुक्ला व गोरखपुर ग्रामीण सीट से प्रत्याशी विजय बहादुर यादव के लिए रोड शो किया.

महिलाओं का झुकान मोदी की ओर

वहीं गोरखपुर मंडल महिला मतदाताओं का रुझान भारतीय जनता पार्टी खासकर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर देखने को मिला. यहां यह भी एक दिलचस्प बात है क्योंकि प्रदेश का चुनाव भाजपा जहां योगी के नाम पर लड़ रही है और गोरखपुर मंडल में जहां योगी का डंका बजता है, वहां वोटर खासकर महिला वोटर योगी की बजाए भाजपा को मोदी के नाम पर वोट करने की बात करती दिखाई दे रहीं हैं. वह कहती हैं कि मोदी ने ही उन्हें राशन, आवास और पेंशन आदि की सुविधा दी है. इसलिए वोट भी उन्हीं को देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.