गोरखपुर : भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. वहीं गोरखपुर में भी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए वायुसेना की जवाबी कार्रवाई पर जश्न मनाया. वहीं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी. महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने दीप यज्ञ कर पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की कामना भी की. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वाधान में पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडे के नेतृत्व में दीप यज्ञ, पुष्प वर्षा कर ढोल की धुन पर बसंती परिधान में नृत्य कर जश्न मनाया गया.
वहीं दीप यज्ञ के माध्यम से शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि और भारतीय सेना के जवानों को शक्ति और केंद्र में मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनने की प्रार्थना की गई. महिला कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस संबंध में कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडे ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर उनकी कमर तोड़ दी है. इस खुशी के मौके पर हमने दीप प्रज्वलित करके ईश्वर से प्रार्थना की कि हमारे सैनिक पूरी ऊर्जा के साथ देश की रक्षा करें.
कार्यकर्ताओं ने पुनः मोदी जी के नेतृत्व में ही सरकार बनने की कामना की. महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि हमने अपने देश के 40 वीर सैनिकों को खोया था और हमारे सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई कर एयर स्ट्राइक की. यह एयर सर्जिकल स्ट्राइक थी जो हमारे देश के सैनिकों ने बहुत बखूबी से निभाई.