गोरखपुरः अभियोजन विभाग गोरखपुर में दो अधिकारियों पर रिश्वत लेकर गैंगस्टर बनाने व अपराधियों को बचाने का आरोप लगा है. रविवार को दो वरिष्ठ अधिकारियों का घूस लेते हुये वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई तो मामला सही मिला. डीएम ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने की पुष्टि की है.
रविवार को वीडियो अविरल सिंह के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया. वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीएम गोरखपुर, पुलिस और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को भी टैग किया गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि गैंगस्टर के मामलों में घूस ली जा रही है. आरोप है कि गोरखपुर में प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन अशोक वर्मा तथा जेस्ट अभियोजन अधिकारी रणविजय गैंगस्टर बनाने और अपराधियों को बचाने के लिए घूस लेते थे.
ये भी पढ़ें : शपथ लेता हूं, कभी फॉर्च्यूनर में नहीं बैठूंगा, जानिये ऐसा क्यों बोले केशव देव
इस मामले में जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश ने बताया कि रविवार को करीब दो बजे एक ट्विट हुआ था. जिसकी जांच एडीएम सिटी को सौंपी गई थी. उन्होंने एक रिपोर्ट सबमिट की है. जिसमें बताया गया है कि वायरल वीडियो में जो व्यक्ति दिखाए गये हैं यह वही अधिकारी हैं जिनका नाम कोड किया गया है. उन्होंने इसकी पुष्टि की है. उसके आधार पर शासन में कार्रवाई के लिये रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप