गोरखपुर: यूपी के उद्यान व कृषि निर्यात राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने कहा है कि बीजेपी सिर्फ चुनाव में ही नहीं, बल्कि हमेशा हर जाति वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करती है. पार्टी के सभी सम्मेलन सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाले होते हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी जातियों के सम्मेलन करती रही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में गोरखपुर में श्रीराम चौहान ने कहा कि बसपा से दलित नेताओं की भगदड़ शुरू हो गई है. सभी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए बेताब हैं. बीजेपी अपने पास आने वाले हर वर्ग के लोगों की स्वागत करती है. उन्हें अपने साथ जोड़ती है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हर वर्ग के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ये सामाजिक समरसता का बड़ा उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के साथ दलितों के उत्थान की भी बात करती है. केवल बहुजन समाज पार्टी ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन और परिनिर्वाण दिवस पर आयोजन नहीं करती है. बीजेपी भी बड़े-बड़े आयोजनों के माध्यम से बाबा साहब के काम और सोच को आगे बढ़ाती है. उन्हें याद करती है.
श्रीराम चौहान ने कहा कि विकास की जितनी योजनाएं दलित समाज के लोगों के बीच पहुंची हैं, वो बसपा की सरकार में कभी संभव नहीं हो पाईं. भारतीय जनता पार्टी का अनुसूचित जाति मोर्चा पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है. मंडल स्तर पर बैठक कर, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाया जा रहा है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार अनुसूचित मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में खड़ा करके 2022 में फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी का गजल होटल कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि बाकी दल प्रलोभन दोकर और वोट की राजनीति करके, दलितों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करते हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी इस वर्ग के उत्थान को अपनी विचारधारा से जोड़कर चलती है. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि दरिद्र नारायण की सेवा करो, तो तो भगवान की सेवा अपने आप हो जाती है.
बीजेपी और उसकी सरकार इस वर्ग के लिए जितना हो सकता है, उससे भी ज्यादा काम करती है. यही वजह है कि पार्टी से अनुसूचित समाज के लोग भी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ भी उनको मिल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप