ETV Bharat / city

प्रदेश में फिर सीएम योगी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी: रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार अपने विकास का लेखा-जोखा लेकर मैदान में उतरी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बढ़ेगी और विरोधियों के झूठ से पर्दा भी उठेगा.

etv bharat
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, railway minister ashwani vaishno, सीएम योगी आदित्यनाथ, CM Yogi Adityanath, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, Chief Minister Yogi Adityanath, गोरखपुर में रेल मंत्री, railway minister in gorakhpur, डबल इंजन की सरकार, double engine government, UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी विधानसभा चुनाव न्यूज, UP Vidhan Sabha Election News, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022.
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 7:02 PM IST

गोरखपुर: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. यह पहला चुनाव है, जिसमें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार अपने विकास का लेखा-जोखा लेकर उतरी है. जनता सरकार के विकास कार्यों से वाकिफ है और मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार में हो रहे विकास से बेहद खुश है.

रेल मंत्री ने कहा कि इस सराकर के बनने से रोजगार का सृजन होगा. सुरक्षा बढ़ेगी और विरोधियों के झूठ से पर्दा भी उठेगा. रेल मंत्री सोमवार को गोरखपुर में थे और मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान रेल के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यूपीए सरकार में गोरखपुर रेलवे को विकास के लिए 2009 से 14 तक मात्र ग्यारह सौ करोड़ मिलता था, जबकि मोदी सरकार में यह बढ़कर एक लाख करोड़ से ज्यादा का हो गया है.

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव


इसे भी पढ़ेंः UP Assembly Election: साइकिल की सवारी की तो यूपी से गायब हो जाएगी बिजली: अमित शाह


अश्वनी वैष्णव ने इस दौरान रेलवे की कई और परियोजनाओं की चर्चा की. आचार संहिता की वजह से उसका खुलकर उल्लेख नहीं कर पाए. उन्होंने इशारों-इशारों में इतना जरूर बता दिया की गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन बहुत जल्द चलने वाली है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आए संकट की वजह से जिन लोगों को रेलवे यात्रा किराए में छूट मिलती थी, उसकी भी बहाली पर फिलहाल विचार चल रहा है.

रेलवे पहले से ही 50% की छूट देकर यात्रियों को यात्रा का लाभ देती है. इस दौरान उन्होंने आईटी सेक्टर में मोबाइल नेटवर्क सेवा की चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से उन क्षेत्रों की रिपोर्ट आ चुकी है, जहां पर मोबाइल नेटवर्क काफी कमजोर है. ढाई से तीन महीने के अंदर ऐसे क्षेत्रों में नेटवर्क को बेहतर करने का उपाय किया जाएगा.

रेल मंत्री ने कहा कि बीजेपी एक संस्कारित पार्टी है. इसके कार्यकर्ता पार्टी में एक सेवक की तरह काम करते हैं, जबकि विरोधी दलों में यह सब देखने को नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि चुनावी दौर में जो असंसदीय भाषा का प्रयोग शुरु हुआ है, उसके लिए विपक्षी पार्टियां जिम्मेदार हैं. भारतीय जनता पार्टी ऐसे कृत्यों में विश्वास नहीं करती.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.