ETV Bharat / city

आज पीएम मोदी करेंगे गोरखपुर के चार प्रवासी कामगारों से बात - yogi government news

गोरखपुर के चार प्रवासी कामगारों से आज प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन बात करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट के एनआईसी भवन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

gorakhpur news
पीएम करेंगे प्रवासी कामगारों से बात.
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:19 AM IST

गोरखपुर: प्रदेश की योगी सरकार आज शुक्रवार 26 जून को प्रदेश में एक साथ एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. इस रिकॉर्ड में जिले के भी हजारों कामगारों को लाभ मिलने जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि योगी के इस मिशन रोजगार की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी, जिसमें वह ऑनलाइन शिरकत करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान जिले के 4 लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे.

बता दें, जो प्रवासी मजदूर जनपद लौटे हैं, सरकार अब उन्हें रोजगार मुहैया कराने जा रही है. पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट के एनआईसी भवन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिसका जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने अवलोकन किया है.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासी मजदूरों के पास रोजगार का संकट खड़ा हो गया था, जिसे योगी सरकार अपने इस मिशन के तहत पूरा करने जा रही है. गोरखपुर के जिन लोगों से पीएम मोदी ऑनलाइन बात करेंगे, उनमें विजेंद्र पाल शामिल हैं, जो मूल रूप से हरदोई जिले के रहने वाले हैं, लेकिन उन्हें जिले की एक फैक्ट्री में काम करने के साथ रहने के लिए आवास की भी सुविधा उपलब्ध हुई है. वहीं जिले के कैंपियरगंज के मूल निवासी राजकुमार साहनी से भी पीएम बात करेंगे, जो गुजरात की पैकेजिंग इकाई में नौकरी करते थे और छुट्टी में घर आए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वापस नहीं जा सके.

इसी प्रकार जिले के पाली ब्लॉक के टिकरिया खोर गांव निवासी नागेंद्र सिंह से भी पीएम बात करेंगे, जो बेंगलुरु में काम करते थे. वही बांसगांव क्षेत्र के भिटहा रानीपुर निवासी विशाल मद्धेशिया से भी पीएम मोदी बात करेंगे. इन लोगों में दो ने मुद्रा लोन के तहत लाभ लेकर अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू किया है. पीएम के कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही जिले के लीड बैंक मैनेजर रामाधार की भी मौजूदगी रहेगी.

गोरखपुर: प्रदेश की योगी सरकार आज शुक्रवार 26 जून को प्रदेश में एक साथ एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. इस रिकॉर्ड में जिले के भी हजारों कामगारों को लाभ मिलने जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि योगी के इस मिशन रोजगार की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी, जिसमें वह ऑनलाइन शिरकत करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान जिले के 4 लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे.

बता दें, जो प्रवासी मजदूर जनपद लौटे हैं, सरकार अब उन्हें रोजगार मुहैया कराने जा रही है. पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट के एनआईसी भवन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिसका जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने अवलोकन किया है.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासी मजदूरों के पास रोजगार का संकट खड़ा हो गया था, जिसे योगी सरकार अपने इस मिशन के तहत पूरा करने जा रही है. गोरखपुर के जिन लोगों से पीएम मोदी ऑनलाइन बात करेंगे, उनमें विजेंद्र पाल शामिल हैं, जो मूल रूप से हरदोई जिले के रहने वाले हैं, लेकिन उन्हें जिले की एक फैक्ट्री में काम करने के साथ रहने के लिए आवास की भी सुविधा उपलब्ध हुई है. वहीं जिले के कैंपियरगंज के मूल निवासी राजकुमार साहनी से भी पीएम बात करेंगे, जो गुजरात की पैकेजिंग इकाई में नौकरी करते थे और छुट्टी में घर आए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वापस नहीं जा सके.

इसी प्रकार जिले के पाली ब्लॉक के टिकरिया खोर गांव निवासी नागेंद्र सिंह से भी पीएम बात करेंगे, जो बेंगलुरु में काम करते थे. वही बांसगांव क्षेत्र के भिटहा रानीपुर निवासी विशाल मद्धेशिया से भी पीएम मोदी बात करेंगे. इन लोगों में दो ने मुद्रा लोन के तहत लाभ लेकर अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू किया है. पीएम के कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही जिले के लीड बैंक मैनेजर रामाधार की भी मौजूदगी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.