ETV Bharat / city

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- किसानों को ठग रही बीजेपी सरकार - shivpal yadav rath yatra in gorakhpur

सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

modi-govt-cheating-farmers-says-shivpal-singh-yadav-in-gorakhpur
modi-govt-cheating-farmers-says-shivpal-singh-yadav-in-gorakhpur
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 6:57 AM IST

गोरखपुर: यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होना तय है. उन्होंने कहा है कि नेता मुलायम सिंह यादव के साथ 40 साल तक उन्होंने समाजवादी पार्टी को समय दिया है. उसे खड़ा करने में अपना खून पसीना एक किया है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब गठबंधन होगा तो भतीजे अखिलेश यादव से सीटों के मामले में बराबर का अधिकार और सम्मान भी मिले, इसकी भी पूरी कोशिश होगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि वह पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ ही गठबंधन करना चाहते हैं. ऐसा नहीं होने पर ही वह भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए कुछ छोटे दलों के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं.

ईटीवी भारत की टीम से बात करते प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में जो भी सरकार बनेगी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उसमें हर हाल में शामिल होगी. उन्होंने कहा कि मथुरा से शुरू हुई यह परिवर्तन यात्रा प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए है. यह भाजपा के झूठ और फरेब में फंसी जनता को बाहर निकालने के लिए है. उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में जितने भी वादे भारतीय जनता पार्टी ने किए थे, उन सभी वादों से उसने जनता को ठगा है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि न तो किसानों को खाद और बीज समय पर मिल रहे हैं और न ही सिंचाई की बेहतर सुविधा मिल पा रही है. बिजली के बिल के नाम पर भी किसानों, व्यापारियों और आम नागरिक का शोषण किया जा रहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि जब वो प्रदेश के बिजली मंत्री थे, तो 3 रुपया प्रति यूनिट बिजली मिलती थी, लेकिन इस सरकार में बिजली नौ रुपये यूनिट हो गई है.

ये भी पढ़ें- KGMU पेपर लीक कांड: शासन ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए विवि को लिखा पत्र


शिवपाल यादव ने कहा कि उनके दल की प्रदेश में सरकार बनती है, तो निश्चित रूप से प्रदेश के हर घर से एक नौजवान को सरकारी नौकरी देने की कोशिश होगी. यही नहीं नौकरी से वंचित ग्रेजुएट नौजवानों को 5 लाख रुपये स्वरोजगार के लिए मिलेंगे. बीजेपी के राज में जो अपराध बढ़ा है, उसे भी नियंत्रित किया जाएगा. 2022 में बीजेपी की सरकार नहीं बनने दी जाएगी.

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि जब वह प्रदेश सरकार में मंत्री थे, तो किसानों को सिंचाई के लिए बिजली में बड़ी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव छूट दी जाती थी. योगी सरकार किसानों को ही तबाह करने पर तुली है. मोदी सरकार किसान सम्मान निधि देने की बात करती है. जितनी निधि देती है, उसका 5 गुना किसानों को ठग लेती है. परेशान प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होना तय है. उन्होंने कहा है कि नेता मुलायम सिंह यादव के साथ 40 साल तक उन्होंने समाजवादी पार्टी को समय दिया है. उसे खड़ा करने में अपना खून पसीना एक किया है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब गठबंधन होगा तो भतीजे अखिलेश यादव से सीटों के मामले में बराबर का अधिकार और सम्मान भी मिले, इसकी भी पूरी कोशिश होगी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि वह पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ ही गठबंधन करना चाहते हैं. ऐसा नहीं होने पर ही वह भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए कुछ छोटे दलों के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं.

ईटीवी भारत की टीम से बात करते प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में जो भी सरकार बनेगी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उसमें हर हाल में शामिल होगी. उन्होंने कहा कि मथुरा से शुरू हुई यह परिवर्तन यात्रा प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए है. यह भाजपा के झूठ और फरेब में फंसी जनता को बाहर निकालने के लिए है. उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में जितने भी वादे भारतीय जनता पार्टी ने किए थे, उन सभी वादों से उसने जनता को ठगा है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि न तो किसानों को खाद और बीज समय पर मिल रहे हैं और न ही सिंचाई की बेहतर सुविधा मिल पा रही है. बिजली के बिल के नाम पर भी किसानों, व्यापारियों और आम नागरिक का शोषण किया जा रहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि जब वो प्रदेश के बिजली मंत्री थे, तो 3 रुपया प्रति यूनिट बिजली मिलती थी, लेकिन इस सरकार में बिजली नौ रुपये यूनिट हो गई है.

ये भी पढ़ें- KGMU पेपर लीक कांड: शासन ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए विवि को लिखा पत्र


शिवपाल यादव ने कहा कि उनके दल की प्रदेश में सरकार बनती है, तो निश्चित रूप से प्रदेश के हर घर से एक नौजवान को सरकारी नौकरी देने की कोशिश होगी. यही नहीं नौकरी से वंचित ग्रेजुएट नौजवानों को 5 लाख रुपये स्वरोजगार के लिए मिलेंगे. बीजेपी के राज में जो अपराध बढ़ा है, उसे भी नियंत्रित किया जाएगा. 2022 में बीजेपी की सरकार नहीं बनने दी जाएगी.

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि जब वह प्रदेश सरकार में मंत्री थे, तो किसानों को सिंचाई के लिए बिजली में बड़ी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव छूट दी जाती थी. योगी सरकार किसानों को ही तबाह करने पर तुली है. मोदी सरकार किसान सम्मान निधि देने की बात करती है. जितनी निधि देती है, उसका 5 गुना किसानों को ठग लेती है. परेशान प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 13, 2021, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.