ETV Bharat / city

गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम, मंत्रियों और नेताओं के सिले जाते हैं यहां कुर्ते व जैकेट - kurta jackets ministers and leaders

गोरखपुर के मशहूर टेलर 'मटकू एंड संस' का नाम हर चुनावी मौसम में सामने आता है. वे खासतौर से कुर्ते-पजामे और जैकेट सिलने को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनके यहां तमाम मंत्री और नेताओं के कपड़े सिलने के लिए आते हैं.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 6:11 PM IST

गोरखपुर : चुनावी दौर में हर नेता नए कुर्ते और पैजामें में दिखाई देता है. इस दौरान बड़े नेताओं और मंत्रियों के कुछ खास टेलर होते हैं जिनके यहां कपड़ों के ढेर लग जाते हैं. गोरखपुर के मशहूर टेलर 'मटकू एंड संस' का नाम भी इन्हीं टेलरों में आता है. राजनीति के चर्चित चेहरों में से एक प्रतापगढ़ के राजा भैया समेत यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक इनके यहां अपना कुर्ता-सदरी सिलवाते हैं.

गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

यही नहीं, इनकी पहुंच बिहार की राजधानी पटना से नेपाल तक है. यहां के नेता इनके सिले हुए कपड़े पहनते हैं और अपनी चमक बिखेरते हैं. मटकू टेलर नेताओं के दिलों-दिमाग में इस कदर बसे हैं कि उनकी डिमांड पर इन्होंने लखनऊ के जनपथ मार्केट में भी अपनी एक दुकान खोल ली है. सिलाई की दुनिया में मटकू एंड संस का नाम आजादी से पहले यानी वर्ष 1944 से ही सामने आने लगा था जब उन्होंने अपनी पहली दुकान खोली. लगभग 80 वर्षों में इन्होंने अपनी पहचान अपनी क्वालिटी से हासिल की है. इसके लोग मुरीद हैं. लोग पीढ़ी दर पीढ़ी इनके ग्राहक बने हुए हैं.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

यूपी चुनाव में नेताओं की रंगत को निखारने वाले मटकू ट्रेलर एंड संस के प्रोपराइटर रसीद अहमद से ETV Bharat ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पिता ने सिलाई का काम शुरू किया था. आगे इस काम को उनके पांच भाई मिलकर स्थापित करने में कामयाब हुए.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

इसके पीछे लोगों का भरोसा भी बड़ा रोल अदा करता है. वह बड़े गुमान से कुछ नेताओं और मंत्रियों के नाम गिनाते हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं के साथ भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनोज तिवारी समेत कई फिल्मों के कलाकार और मुंबई से जुड़े कलाकार भी उनके यहां के सिले कपड़ों को सिलवाते हैं.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

इसे भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम, मोदी-तेजस्वी कुर्ते की मांग

उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में बीजेपी वालों को मोदी जैकेट, समाजवादियों को अखिलेश यादव का हाफ कट कुर्ता बेहद पसंद है. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की अपनी ही पसंद है. वे अपनी पसंद के कुर्ता और पैजामा समेत जैकेट आदि सिलवाते हैं. इनमें प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह, राजा भैया, सदल प्रसाद, कुशल तिवारी जैसे तमाम नेता शामिल हैं.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आन डिमांड भी सिलाई करके कपड़े एक दिन में ग्राहक को उपलब्ध करा देते हैं. इनकी दुकान में मनपसंद कपड़ों की रेंज भी उपलब्ध रहती है. ग्राहक यहीं पसंद करता है और सिलने को भी दे देता है. यही नहीं, कई नाप के कपड़े यहां तैयार मिलते हैं जिसे लोग आनन-फानन में खरीद लेते हैं. इनकी सिलाई के ग्राहक बेहद कायल है.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर : चुनावी दौर में हर नेता नए कुर्ते और पैजामें में दिखाई देता है. इस दौरान बड़े नेताओं और मंत्रियों के कुछ खास टेलर होते हैं जिनके यहां कपड़ों के ढेर लग जाते हैं. गोरखपुर के मशहूर टेलर 'मटकू एंड संस' का नाम भी इन्हीं टेलरों में आता है. राजनीति के चर्चित चेहरों में से एक प्रतापगढ़ के राजा भैया समेत यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक इनके यहां अपना कुर्ता-सदरी सिलवाते हैं.

गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

यही नहीं, इनकी पहुंच बिहार की राजधानी पटना से नेपाल तक है. यहां के नेता इनके सिले हुए कपड़े पहनते हैं और अपनी चमक बिखेरते हैं. मटकू टेलर नेताओं के दिलों-दिमाग में इस कदर बसे हैं कि उनकी डिमांड पर इन्होंने लखनऊ के जनपथ मार्केट में भी अपनी एक दुकान खोल ली है. सिलाई की दुनिया में मटकू एंड संस का नाम आजादी से पहले यानी वर्ष 1944 से ही सामने आने लगा था जब उन्होंने अपनी पहली दुकान खोली. लगभग 80 वर्षों में इन्होंने अपनी पहचान अपनी क्वालिटी से हासिल की है. इसके लोग मुरीद हैं. लोग पीढ़ी दर पीढ़ी इनके ग्राहक बने हुए हैं.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

यूपी चुनाव में नेताओं की रंगत को निखारने वाले मटकू ट्रेलर एंड संस के प्रोपराइटर रसीद अहमद से ETV Bharat ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पिता ने सिलाई का काम शुरू किया था. आगे इस काम को उनके पांच भाई मिलकर स्थापित करने में कामयाब हुए.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

इसके पीछे लोगों का भरोसा भी बड़ा रोल अदा करता है. वह बड़े गुमान से कुछ नेताओं और मंत्रियों के नाम गिनाते हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं के साथ भोजपुरी फिल्मों के स्टार मनोज तिवारी समेत कई फिल्मों के कलाकार और मुंबई से जुड़े कलाकार भी उनके यहां के सिले कपड़ों को सिलवाते हैं.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

इसे भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम, मोदी-तेजस्वी कुर्ते की मांग

उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में बीजेपी वालों को मोदी जैकेट, समाजवादियों को अखिलेश यादव का हाफ कट कुर्ता बेहद पसंद है. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की अपनी ही पसंद है. वे अपनी पसंद के कुर्ता और पैजामा समेत जैकेट आदि सिलवाते हैं. इनमें प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह, राजा भैया, सदल प्रसाद, कुशल तिवारी जैसे तमाम नेता शामिल हैं.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आन डिमांड भी सिलाई करके कपड़े एक दिन में ग्राहक को उपलब्ध करा देते हैं. इनकी दुकान में मनपसंद कपड़ों की रेंज भी उपलब्ध रहती है. ग्राहक यहीं पसंद करता है और सिलने को भी दे देता है. यही नहीं, कई नाप के कपड़े यहां तैयार मिलते हैं जिसे लोग आनन-फानन में खरीद लेते हैं. इनकी सिलाई के ग्राहक बेहद कायल है.

etv bharat
गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.