गोरखपुर: जिले में हर दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से करीब 10 हजार मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. बीस से 24 घण्टे की यात्रा करके आए भूखे और प्यासे मजदूरों की मदद के लिए उद्यान विभाग आगे आया है. विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर आने वाले सभी मजदूरों में फल का वितरण किया. इन फलों में केला, सेब, लीची और अंगूर के अलावा खीरा भी शामिल था.
उद्यान प्रभारी विजय प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में अपने इस अभियान को पूरा करने में पूरी टीम जुटी हुई है. उद्यान अधीक्षक, बलजीत सिंह की मौजूदगी में श्रमिकों में फल और खाद्यान्न का वितरण किया गया. जिले में मुंबई, गुजरात और दिल्ली से आने वाले श्रमिक, स्टेशन पर उतरने के बाद बसों से अपने जिलों को रवाना होते हैं.
300 पैकेट खाद्य सामग्री वितरित
इस प्रचंड गर्मी में दूर-दराज से भूखे प्यासे आने वाले प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने स्वयं के योगदान से 300 पैकेट खाद्य सामग्री भी वितरित किया. साथ ही फल, बिस्किट, केला और पानी का भी इंतजाम किया गया.
उद्यान विभाग के अधिकारी कर रहे मदद
इस कार्य में उद्यान अधीक्षक बलजीत सिंह, माइक्रो इरिगेशन प्रभारी पंकज मिश्रा, कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार, उद्यान प्रभारी विजय प्रकाश शुक्ल, अजीत सिंह, वीरेन्द्र चौधरी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार, विनोद सिंह ने आर्थिक सहयोग देकर खाद्य सामग्री लोगों में वितरित कराया.
परिवारों को पहुंचाई मदद
यही नहीं जिले में बसों से प्रवेश करने वाले श्रमिकों के प्रमुख केंद्र सहजनवां के कालेसर जीरो पॉइंट पर पंजाब के लुधियाना से ट्रक के जरिए पश्चिम बंगाल जा रहे करीब पचास परिवारों को मदद पहुंचाई गई. इसके बाद सभी कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां गुजरात से आ रहे लोगों को खाद्य सामग्री बांटी गई.