ETV Bharat / city

गोरखपुर: ट्रैक से उतरी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा - सरदार नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक से उतरी मालगाड़ी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हादसा उस समय हुआ जब मालगाड़ी छपरा से गोरखपुर आ रही थी.

पटरी से उतरी मालगाड़ी.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 2:06 PM IST

गोरखपुर: सरदार नगर रेलवे स्टेशन के आउटर के पास एक मालगाड़ी ट्रैक से उतरकर दो भागों में बंट गई. ट्रैक से उतरने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी छपरा से गोरखपुर आ रही थी.

पटरी से उतरी मालगाड़ी.

ट्रेन हादसों से नहीं सीख ले रहा रेलवे

  • सरदार नगर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रैक बदलने वाली जगह पर मालगाड़ी के पचास डिब्बे पार किए थे.
  • अगला डिब्बा जैसे ही ट्रैक बदलने की जगह के पास पहुंचा तो मालगाड़ी आउटर पर ही दो भागों में बट गई.
  • मालगाड़ी के पचास डिब्बे एक ट्रैक और नौ डिब्बे दूसरे ट्रैक पर आ गए.
  • घटना बीते शनिवार को शाम पांच बजे के आसपास घटी.
  • दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी छपरा से गोरखपुर आ रही थी.
  • बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोई सामान नहीं रखा था.
  • सूचना पाकर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने स्तिथि का जायजा लिया.

गोरखपुर: सरदार नगर रेलवे स्टेशन के आउटर के पास एक मालगाड़ी ट्रैक से उतरकर दो भागों में बंट गई. ट्रैक से उतरने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी छपरा से गोरखपुर आ रही थी.

पटरी से उतरी मालगाड़ी.

ट्रेन हादसों से नहीं सीख ले रहा रेलवे

  • सरदार नगर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रैक बदलने वाली जगह पर मालगाड़ी के पचास डिब्बे पार किए थे.
  • अगला डिब्बा जैसे ही ट्रैक बदलने की जगह के पास पहुंचा तो मालगाड़ी आउटर पर ही दो भागों में बट गई.
  • मालगाड़ी के पचास डिब्बे एक ट्रैक और नौ डिब्बे दूसरे ट्रैक पर आ गए.
  • घटना बीते शनिवार को शाम पांच बजे के आसपास घटी.
  • दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी छपरा से गोरखपुर आ रही थी.
  • बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोई सामान नहीं रखा था.
  • सूचना पाकर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने स्तिथि का जायजा लिया.
Intro:चौरी चौरा।सरदार नगर रेलवे स्टेशन के आउटर पर छपरा से गोरखपुर आ रही खाली मालगाड़ी का पहिया शनिवार की शाम 17:10 बजे अलग होकर दो ट्रैक पर चला गया।
Body:दरअसल सरदार नगर रेलवे स्टेशन पहुचने से पहले ट्रैक बदलने वाली जगह पर मालगाड़ी के पचास डिब्बे पार किये थे एक्यानवा डिब्बा ज्यो की ट्रैक बदलने की जगह के पास पहुचा मालगाड़ी आउटर पर ही दो भागों में बट गई ।अब एक ही मालगाड़ी के पचास डिब्बे एक ट्रैक और नव डिब्बे दूसरे ट्रैक पर आ गए ।Conclusion:

दो भागों में बटी खाली मालगाड़ी के बीच काफी कई मीटर की जगह हो गई।जिसमे मालगाड़ी का एक पहिया मालगाड़ी से छिटककर अगल हो गया।सूचना पर स्थानीय व जिले से कई कर्मचारियों ने मौके पर पहुचकर स्थित का जायजा लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.