ETV Bharat / city

2024 में देश की सत्ता से दूर हो जायेगी बीजेपी: अंबिका चौधरी

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 5:16 PM IST

गोरखपुर में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी मतदाताओं को लोक लुभावने नारों से बहला फुसलाकर सत्ता में वापस आने में कामयाब रही है.

Etv Bharat
पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी साल 2024 के चुनाव में देश की सत्ता से बाहर होगी. समाजवादी पार्टी इसको लेकर एक बड़े अभियान पर निकल पड़ी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मतदाताओं को लोक लुभावने नारों से बहला फुसलाकर सत्ता में वापस आने में कामयाब रही है. लेकिन अब उसका दौर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि विकास से दूर और झूठ फरेब की कहानी बीजेपी को अब जनता के बीच में स्थापित नहीं होने देगी. पार्टी के अंदर भी परिवारवाद को लेकर बीजेपी में कलह चल रहा है, जो भी नेता परिवारवाद को बढ़ावा देने में जुटा है बीजेपी उसी से परेशान है. अंबिका चौधरी बुधवार को गोरखपुर में थे और वह पार्टी के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी

उन्होंने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी करीब 10 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर इस सदस्यता अभियान के माध्यम से जन जागरण अभियान को भी आगे बढ़ाया जाएगा और केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर-घर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने तय किया कि कम से कम हम लोग 10 लाख नए सदस्य गोरखपुर में बनाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी के काफिले में चल रही बीजेपी नेताओं की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं

उन्होंने गोरखपुर में विकास की योजनाओं को लेकर बताया कि हम विपक्ष में हैं सरकार में नहीं है. झूठी घोषणाओं को करने की आवश्यकता नहीं है. सपा गोरखपुर में क्या करेगी, हमने जो किया है आज भी वो गोरखपुर में दिखाई दे रहा है. गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की सरकार ने जितना काम किया है, यहां लोग बेहतर जानते हैं. गोरखपुर में कल गुरुवार को सीएम योगी एक पुल का उद्घाटन करने जा रहे हैं. वह समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया था. अंबिका ने कहा कि वह स्वयं मंत्री की हैसियत से यहां आए थे. इसी पुल को लेकर एक आंदोलन चल रहा था. उस आंदोलन के परिपेक्ष में गोरखपुर में उन्होंने सभा भी की थी. योजना बनाने का काम, शिलान्यास करने का काम और बल्कि संपूर्ण धन देने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया था. भले ही उद्घाटन आज कोई भी करें और जितनी तालियां बजा लें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी साल 2024 के चुनाव में देश की सत्ता से बाहर होगी. समाजवादी पार्टी इसको लेकर एक बड़े अभियान पर निकल पड़ी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मतदाताओं को लोक लुभावने नारों से बहला फुसलाकर सत्ता में वापस आने में कामयाब रही है. लेकिन अब उसका दौर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि विकास से दूर और झूठ फरेब की कहानी बीजेपी को अब जनता के बीच में स्थापित नहीं होने देगी. पार्टी के अंदर भी परिवारवाद को लेकर बीजेपी में कलह चल रहा है, जो भी नेता परिवारवाद को बढ़ावा देने में जुटा है बीजेपी उसी से परेशान है. अंबिका चौधरी बुधवार को गोरखपुर में थे और वह पार्टी के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी

उन्होंने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी करीब 10 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर इस सदस्यता अभियान के माध्यम से जन जागरण अभियान को भी आगे बढ़ाया जाएगा और केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर-घर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने तय किया कि कम से कम हम लोग 10 लाख नए सदस्य गोरखपुर में बनाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी के काफिले में चल रही बीजेपी नेताओं की 3 गाड़ियां आपस में टकराईं

उन्होंने गोरखपुर में विकास की योजनाओं को लेकर बताया कि हम विपक्ष में हैं सरकार में नहीं है. झूठी घोषणाओं को करने की आवश्यकता नहीं है. सपा गोरखपुर में क्या करेगी, हमने जो किया है आज भी वो गोरखपुर में दिखाई दे रहा है. गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की सरकार ने जितना काम किया है, यहां लोग बेहतर जानते हैं. गोरखपुर में कल गुरुवार को सीएम योगी एक पुल का उद्घाटन करने जा रहे हैं. वह समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया था. अंबिका ने कहा कि वह स्वयं मंत्री की हैसियत से यहां आए थे. इसी पुल को लेकर एक आंदोलन चल रहा था. उस आंदोलन के परिपेक्ष में गोरखपुर में उन्होंने सभा भी की थी. योजना बनाने का काम, शिलान्यास करने का काम और बल्कि संपूर्ण धन देने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया था. भले ही उद्घाटन आज कोई भी करें और जितनी तालियां बजा लें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.