ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गोरखनाथ मंदिर में किया दर्शन, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक महाराजगंज से शुक्रवार की रात गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन पूजन किया. उप मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गोरखपुर दौरा
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:55 PM IST

गोरखपुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शासन की तरफ से गोरखपुर बस्ती मंडल के प्रभारी की भूमिका निभा रहे डिप्टी सीएम जिले में चल रही विकास योजनाओं और शासन की प्राथमिकता की योजनाओं की निगरानी भी करेंगे. इसके पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का हित उनके लिए सर्वोपरि है. बृजेश पाठक ने अपनी इस यात्रा में गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन भी किया.


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक महाराजगंज से चलकर शुक्रवार की रात गोरखपुर पहुंच गए थे. इस दौरान वह रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और गोरखपुर जिला और महानगर के पदाधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सभी ने उप मुख्यमंत्री का माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया. क्षेत्रीय अध्यक्ष/एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने उप मुख्यमंत्री का गुरु गोरखनाथ की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि, पवित्र नवरात्रि का पर्व चल रहा हैं. व्रत रहते हुए केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं पात्रों तक कैसे पहुंचे, इसके लिए रात दिन एक किए हुए हैं.

इसे भी पढ़े-अमरोहा की डिप्टी सीएमओ डॉ. इंदुबाला वर्मा निलंबित, 6 महीने तक बिना कार्यालय आए लिया वेतन

उप मुख्यमंत्री ने शानदार स्वागत के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में गोरखपुर संगठन का विशेष स्थान है. ऐसे ऊर्जावान कार्यकर्ता हर जिले को मिले ऐसी अपेक्षा हैं. बृजेश पाठक ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाते गोरखपुर का विकास एक मॉडल के रूप में हैं. इसमें गिलहरी की तरह मेरा भी योगदान हो जाए, तो मैं इसको अपना सौभाग्य समझूंगा.

बृजेश पाठक ने कहा कि, भाजपा संगठन और सरकार के लिए कार्यकर्ता का हित सर्वोपरि है. इस बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया. आभार जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने जताया. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, विधायक प्रदीप शुक्ला, महेंद्र पाल सिंह, प्रदेश मंत्री संजय राय, राहुल श्रीवास्तव, जनार्दन तिवारी,ओमप्रकाश शर्मा, ब्रजेश मणि मिश्र, अरविंद निषाद आदि उप मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित थे.

यह भी पढ़े-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कुशीनगर में किया हेल्थ ATM का उद्घाटन, टार्च के उजाले में जाना पढ़ाई का हाल

गोरखपुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. शासन की तरफ से गोरखपुर बस्ती मंडल के प्रभारी की भूमिका निभा रहे डिप्टी सीएम जिले में चल रही विकास योजनाओं और शासन की प्राथमिकता की योजनाओं की निगरानी भी करेंगे. इसके पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का हित उनके लिए सर्वोपरि है. बृजेश पाठक ने अपनी इस यात्रा में गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन पूजन भी किया.


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक महाराजगंज से चलकर शुक्रवार की रात गोरखपुर पहुंच गए थे. इस दौरान वह रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और गोरखपुर जिला और महानगर के पदाधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सभी ने उप मुख्यमंत्री का माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया. क्षेत्रीय अध्यक्ष/एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने उप मुख्यमंत्री का गुरु गोरखनाथ की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि, पवित्र नवरात्रि का पर्व चल रहा हैं. व्रत रहते हुए केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं पात्रों तक कैसे पहुंचे, इसके लिए रात दिन एक किए हुए हैं.

इसे भी पढ़े-अमरोहा की डिप्टी सीएमओ डॉ. इंदुबाला वर्मा निलंबित, 6 महीने तक बिना कार्यालय आए लिया वेतन

उप मुख्यमंत्री ने शानदार स्वागत के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में गोरखपुर संगठन का विशेष स्थान है. ऐसे ऊर्जावान कार्यकर्ता हर जिले को मिले ऐसी अपेक्षा हैं. बृजेश पाठक ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाते गोरखपुर का विकास एक मॉडल के रूप में हैं. इसमें गिलहरी की तरह मेरा भी योगदान हो जाए, तो मैं इसको अपना सौभाग्य समझूंगा.

बृजेश पाठक ने कहा कि, भाजपा संगठन और सरकार के लिए कार्यकर्ता का हित सर्वोपरि है. इस बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया. आभार जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने जताया. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, राजेश त्रिपाठी, विधायक प्रदीप शुक्ला, महेंद्र पाल सिंह, प्रदेश मंत्री संजय राय, राहुल श्रीवास्तव, जनार्दन तिवारी,ओमप्रकाश शर्मा, ब्रजेश मणि मिश्र, अरविंद निषाद आदि उप मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित थे.

यह भी पढ़े-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कुशीनगर में किया हेल्थ ATM का उद्घाटन, टार्च के उजाले में जाना पढ़ाई का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.