ETV Bharat / city

गोरखपुर के सीआरपीएफ जवान ने एके 47 से खुद को मारी गोली, सुसाइड से पहले की थी फोन पर बात - गोरखपुर सीआरपीएफ जवान ने की सुसाइड

चक्रधरपुर अनुमंडल स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन (Chakradharpur CRPF 60 Battalion) के जवान ने अपनी सर्विस रायफल एके 47 से खुद को गोली मार ली. सुसाइड करने से पहले उन्होंने किसी से फोन पर बात की थी.

Etv Bharat
गोरखपुर के सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 2:21 PM IST

गोरखपुर: झारखंड के चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल एके 47 से खुद को गोली मार ली है (CRPF Jawan commited suicide by shooting himself). यह घटना शुक्रवार देर रात की है. सीआरपीएफ 60 बटालियन के झरझरा स्थित बेस कैंप में यह वाकया हुआ है. जवान अजीत कुमार पाठक सीआरपीएफ के 60 बटालियन एफ में हवलदार के पद पर तैनात थे. वह मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें: खतरे के निशान के ऊपर बनारस में गंगा, हालात जानने पहुंची ईटीवी भारत की टीम

किसी बात को लेकर तनाव में था जवान: जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन से बेस कैंप बनाया गया था. अजीत पाठक पिछले कई दिनों से वहीं पर तैनात थे. शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर वह चिंता में नजर आ रहे थे. इसी बीच देर रात उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

खुद को गोली मारने से पहले किसी से फोन पर हुई थी बात: घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट जियाउल हक ने बताया कि, विगत शुक्रवार अजीत ने किसी से फोन पर बात की और फोन रखने के बाद ही उन्होंने खुद को गोली मार ली. जानकारी मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने सर्विस एके 47 को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

गोरखपुर: झारखंड के चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर अनुमंडल स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल एके 47 से खुद को गोली मार ली है (CRPF Jawan commited suicide by shooting himself). यह घटना शुक्रवार देर रात की है. सीआरपीएफ 60 बटालियन के झरझरा स्थित बेस कैंप में यह वाकया हुआ है. जवान अजीत कुमार पाठक सीआरपीएफ के 60 बटालियन एफ में हवलदार के पद पर तैनात थे. वह मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें: खतरे के निशान के ऊपर बनारस में गंगा, हालात जानने पहुंची ईटीवी भारत की टीम

किसी बात को लेकर तनाव में था जवान: जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन से बेस कैंप बनाया गया था. अजीत पाठक पिछले कई दिनों से वहीं पर तैनात थे. शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर वह चिंता में नजर आ रहे थे. इसी बीच देर रात उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

खुद को गोली मारने से पहले किसी से फोन पर हुई थी बात: घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट जियाउल हक ने बताया कि, विगत शुक्रवार अजीत ने किसी से फोन पर बात की और फोन रखने के बाद ही उन्होंने खुद को गोली मार ली. जानकारी मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने सर्विस एके 47 को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.