गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में नवरात्रि के पर्व पर कन्याओं के पैर धुले, टीका लगाया और चुनरी ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. वर्षों की परंपरा को गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में सीएम योगी ने एक बार फिर आगे बढ़ाया.
सीएम योगी ने वर्षों की परंपरा को निभाया
⦁ सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्याओं को लाड प्यार कर उन्हें भोजन कराया.
⦁ वर्षों की परंपरा को बरकरार रखते हुए सीएम योगी ने कन्याओं के पैर धुले और टीका लगाकर चुनरी ओढ़ाई.
⦁ इस दौरान योगी की तरफ से दिए गए नगद उपहार भी इन कन्याओं को खूब भाए.
⦁ नवरात्रि के अवसर पर कुछ बेटियां तो सीएम योगी से मिलने के लिए हर वर्ष चली आती हैं.
सीएम योगी जी ने टीका लगाया और पैर धुलकर चुनरी ओढ़ई. उन्होंने भोजन कराया और नगद उपहार भी दिए. योगी जी चैत्र रामनवमी और शारदीय नवरात्र में हर वर्ष कन्या पूजन करते हैं.
कनिष्का और मिताली, पूजित कन्या