गोरखपुर: रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने जिले के खोराबार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेले' का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चयनित नौनिहालों का अन्नप्राशन भी कराया और महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों को प्यार से गोद में उठा लिया. उन्होंने दवाओं के विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी भी ली. उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की जरूरत और मेले में दी जाने वाली सहूलियत की जानकारी दी. सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रदेश में 2 फरवरी से प्रारंभ हुआ है. इस तरह का मेला प्रत्येक रविवार को विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.
मरीजों को दवाओं के साथ दिया गया परामर्श
गोरखपुर में आयोजित होने वाला यह मेला दूसरे रविवार का हिस्सा बना. जहां पर लोग इलाज और दवा के लिए आते देखे गए. सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में 4300 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिसमें पहले हफ्ते में आयोजित हुए स्वास्थ्य मेले में 3 लाख से ज्यादा मरीजों को परामर्श और इलाज की सुविधा दी गई. इस दौरान मेले में मरीजों को एलोपैथी से लेकर होम्योपैथ और आयुर्वेद की दवा के साथ ही परामर्श भी दिया गया.
इसे भी पढ़ें- श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का वाराणसी आगमन आज, बौध भिक्षुओं से लेंगे आशीर्वाद
सीएम योगी ने बच्चों को अपने हाथों से अन्नप्राशन कराया और उन्हें खीर खिलाई, जिससे बच्चों की माताएं खुशी से झूम उठीं. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बच्चों को सीएम योगी अपनी गोद में उठाकर खीर खिलाएंगे. सीएम इस कार्यक्रम के बाद शहर में आयोजित अन्य चार कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गए, जिसमें रविदास मंदिर जाने से लेकर फर्टिलाइजर परिसर में 5.5 अरब की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.