गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसके द्वारा देशभर की 91 कंपनियों ने पूर्वांचल के लगभग 12 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा. रोजगार मेले में गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के सभी जिलों से लगभग 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. विश्वविद्यालय के कला संकाय के समक्ष स्थित ग्राउंड में रोजगार मेले के अभ्यर्थियों के तत्काल पंजीकरण के लिए 70 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं.
इन स्टॉल पर कौशल विकास मिशन, आईटीआई और सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में लगभग 330 कर्मचारी और 330 वालंटियर नियुक्त किए गए हैं. यह वालंटियर पंजीकरण डेक्स पर अभ्यर्थियों का पंजीकरण प्रमाण पत्र भरवाने के साथ ही उन्हें कंपनी के साक्षात्कार कक्ष की जानकारी भी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि इस रोजगार मेले से 12 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने के लिए सरकार ने कदम उठाया है.
सीएम योगी ने युवाओं का बढ़ाया उत्साह
सीएम योगी ने यूपी के सभी युवा साथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप की प्रतिभा और ऊर्जा इस देश-प्रदेश की ऊर्जा है. इसका सकारात्मक इस्तेमाल करना सरकार की जिम्मेदारी है. पीएम मोदी ने सरकार में आने के बाद युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्टार्टअप सहित अनेक योजनाएं शुरू की. उन्होंने कहा कि जो काम श्रम और सेवायोजन विभाग की ओर 5 साल में किया गया, वह काम हमारी सरकार ने 3 साल में कर दिखाया.
इसे भी पढ़ें- U19 WORLD CUP: सचिन, जाफर और द्रविड़ से जायसवाल ने लिए थे खास टिप्स, अंडर-19 बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा
इस वृहद रोजगार मेले में लगभग 91 कंपनियों द्वारा 12 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. इस मौके पर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, कौशल विकास मिशन के निदेशक कुणाल सिल्कू, नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, नगर महापौर सीताराम जायसवाल, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, सीडीओ हर्षिता माथुर सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और युवक युवतियां मौजूद रहे.