ETV Bharat / city

यूपी-बिहार, नेपाल के लोगों को भी मिलेगा गोरखपुर अर्थ स्टेशन का फायदा: सीएम योगी आदित्यनाथ - anurag thakur in gorakhpur

गोरखपुर में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार शाम गोरखपुर दूरदर्शन के अर्थ स्टेशन (भू उपग्रह केंद्र) का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इससे यूपी समेत बिहार और नेपाल के लोगों को फायदा होगा.

doordarshan earth station in gorakhpur
doordarshan earth station in gorakhpur
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:44 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दूरदर्शन भू उपग्रह केंद्र के फायदे लोगों को बताए. यहां सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री ने एफएम रिले केंद्र इटावा, गदानिया लखीमपुर खीरी और नानपारा बहराइच का भी वर्चुअल शुभारंभ किया. इस समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने घोषणा की कि 11 दिसंबर से इस अर्थ स्टेशन के जरिये प्रतिदिन एक घंटे के भोजपुरी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा.

गोरखपुर में सीएम योगी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
गोरखपुर में सीएम योगी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सुल्तानपुर, रामपुर व महराजगंज में एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना की जाएगी और अगले दो साल में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में एफएम की सुविधा मिलेगी. गोरखपुर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन चारों प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ रुपये का खर्च हुए हैं. इटावा, लखीमपुर व बहराइच में लगे 10-10 किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर से एक करोड़ से अधिक की आबादी को फायदा मिलेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाए अर्थ स्टेशन के फायदे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाए अर्थ स्टेशन के फायदे

साथ ही अर्थ स्टेशन गोरखपुर से लखनऊ व दिल्ली के केंद्र सीधे जुड़ जाएंगे, जबकि पहले यहां कार्यक्रम रिकार्ड करके लखनऊ भेजना पड़ता था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से आकाशवाणी का खोया गौरव वापस दिलाया है. इसमें सुदूर गांवों की भी प्रेरणादायी गाथाएं सुनाई देती हैं. यह इस बात का संकेत है कि कंटेंट अच्छा हो, तो उसे दुनिया देखने-सुनने के लिए तैयार रहती है.

गोरखपुर दूरदर्शन के कार्यक्रम में मौजूद लोग
गोरखपुर दूरदर्शन के कार्यक्रम में मौजूद लोग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य को संकट से बचाने का कार्य योगी आदित्यनाथ ने किया. कोई दिन ऐसा नहीं रहा जब वह नए जिलों के दौरों, अधिकारियों के साथ महामारी से निपटने की रणनीति बनाने में न जुटे रहे हों. यहीं नहीं टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर भारत की शान बढ़ाने वाले न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों को सीएम योगी ने 31 करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि देकर सम्मानित किया.
गोरखपुर निरीक्षण करते सीएम योगी
गोरखपुर निरीक्षण करते सीएम योगी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की पहल के कारण उत्तर प्रदेश में पहली बार खेल विश्वविद्यालय बन रहा है. दूरदर्शन की तरफ से प्रतिवर्ष राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल लेक्चर का प्रसारण किया जाता है और इस बार का व्याख्यान योगी आदित्यनाथ का होगा. केंद्रीय मंत्री ने कोविडकाल में दो वैक्सीन उपलब्ध कराने और देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन देने के लिए पीएम मोदी के प्रति भी आभार जताया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दूरदर्शन को अर्थ स्टेशन की सौगात देने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री का आभार जताया और कहा कि उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की चार दशक पुरानी मांग पूरी कर दी है. इसका लाभ उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और नेपाल तक के लोगों को भी मिलेगा. साथ ही सीमाई क्षेत्र में होने वाले भारत विरोधी दुष्प्रचार को रोकने में भी यह केंद्र बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा. सीएम योगी ने बहराइच, इटावा और लखीमपुर में एफएम रिले केंद्र की सुविधा देने पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी


समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल, महानिदेशक दूरदर्शन मयंक अग्रवाल, महानिदेशक आकाशवाणी एन वेणुधर रेड्डी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, विधायकगण डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, डॉ. विमलेश पासवान, फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, बिपिन सिंह, शीतल पांडेय, संत प्रसाद, संगीता यादव, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, दूरदर्शन अपर महानिदेशक एमएस अंसारी, उप महानिदेशक उत्तरी क्षेत्र आदित्य चतुर्वेदी, गोरखपुर केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख ब्रजेन्द्र नारायण आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दूरदर्शन भू उपग्रह केंद्र के फायदे लोगों को बताए. यहां सीएम योगी व केंद्रीय मंत्री ने एफएम रिले केंद्र इटावा, गदानिया लखीमपुर खीरी और नानपारा बहराइच का भी वर्चुअल शुभारंभ किया. इस समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने घोषणा की कि 11 दिसंबर से इस अर्थ स्टेशन के जरिये प्रतिदिन एक घंटे के भोजपुरी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा.

गोरखपुर में सीएम योगी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
गोरखपुर में सीएम योगी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सुल्तानपुर, रामपुर व महराजगंज में एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना की जाएगी और अगले दो साल में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में एफएम की सुविधा मिलेगी. गोरखपुर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन चारों प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ रुपये का खर्च हुए हैं. इटावा, लखीमपुर व बहराइच में लगे 10-10 किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर से एक करोड़ से अधिक की आबादी को फायदा मिलेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाए अर्थ स्टेशन के फायदे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाए अर्थ स्टेशन के फायदे

साथ ही अर्थ स्टेशन गोरखपुर से लखनऊ व दिल्ली के केंद्र सीधे जुड़ जाएंगे, जबकि पहले यहां कार्यक्रम रिकार्ड करके लखनऊ भेजना पड़ता था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम से आकाशवाणी का खोया गौरव वापस दिलाया है. इसमें सुदूर गांवों की भी प्रेरणादायी गाथाएं सुनाई देती हैं. यह इस बात का संकेत है कि कंटेंट अच्छा हो, तो उसे दुनिया देखने-सुनने के लिए तैयार रहती है.

गोरखपुर दूरदर्शन के कार्यक्रम में मौजूद लोग
गोरखपुर दूरदर्शन के कार्यक्रम में मौजूद लोग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य को संकट से बचाने का कार्य योगी आदित्यनाथ ने किया. कोई दिन ऐसा नहीं रहा जब वह नए जिलों के दौरों, अधिकारियों के साथ महामारी से निपटने की रणनीति बनाने में न जुटे रहे हों. यहीं नहीं टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर भारत की शान बढ़ाने वाले न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों को सीएम योगी ने 31 करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि देकर सम्मानित किया.
गोरखपुर निरीक्षण करते सीएम योगी
गोरखपुर निरीक्षण करते सीएम योगी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की पहल के कारण उत्तर प्रदेश में पहली बार खेल विश्वविद्यालय बन रहा है. दूरदर्शन की तरफ से प्रतिवर्ष राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल लेक्चर का प्रसारण किया जाता है और इस बार का व्याख्यान योगी आदित्यनाथ का होगा. केंद्रीय मंत्री ने कोविडकाल में दो वैक्सीन उपलब्ध कराने और देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन देने के लिए पीएम मोदी के प्रति भी आभार जताया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दूरदर्शन को अर्थ स्टेशन की सौगात देने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री का आभार जताया और कहा कि उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की चार दशक पुरानी मांग पूरी कर दी है. इसका लाभ उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और नेपाल तक के लोगों को भी मिलेगा. साथ ही सीमाई क्षेत्र में होने वाले भारत विरोधी दुष्प्रचार को रोकने में भी यह केंद्र बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा. सीएम योगी ने बहराइच, इटावा और लखीमपुर में एफएम रिले केंद्र की सुविधा देने पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर होगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी


समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल, महानिदेशक दूरदर्शन मयंक अग्रवाल, महानिदेशक आकाशवाणी एन वेणुधर रेड्डी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, विधायकगण डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, डॉ. विमलेश पासवान, फतेह बहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, बिपिन सिंह, शीतल पांडेय, संत प्रसाद, संगीता यादव, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, दूरदर्शन अपर महानिदेशक एमएस अंसारी, उप महानिदेशक उत्तरी क्षेत्र आदित्य चतुर्वेदी, गोरखपुर केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख ब्रजेन्द्र नारायण आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.