ETV Bharat / city

गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी, सीएम योगी नाराज - गोरखपुर समाचार हिंदी में

गोरखपुर में शुक्रवार को गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा सीएम योगी ने की. मिट्टी भराई का काम अब तक पूरा नहीं होने पर सीएम ने नाराजगी जताई. सीएम ने समय पर निर्माण का काम पूरा करने के निर्देश दिए.

etv bharat
delay ayush university construction in gorakgpur
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 8:48 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के पिपरी (भटहट) में बन रहे प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान मिट्टी भराई का काम पूरा न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. सीएम ने जिलाधिकारी को दो माह में मिट्टी भराई का काम पूरा कराने का आदेश दिया. साथ ही निमार्ण कार्य में देरी को लेकर ठेकेदार और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा.

सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय परिसर का मुआयना किया. इस दौरान मिट्टी भराई का काम अधूरा देखकर वो नाराज हो गए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मई अंत तक हर हालत में मिट्टी भराई का काम पूरा कर लिया जाए. कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय का निर्माण अगले साल अगस्त तक पूरा हो जाएगा.

ईटीवी भारत
गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की ज़मीन
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति से पूछा कि वो कहां बैठते हैं. कुलपति प्रो. एके सिंह ने बताया कि प्रेमचंद पार्क के पास आईएएस-पीसीएस कोचिंग वाली बिल्डिंग में. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यदायी संस्था से बात करके, अपने आवास की व्यवस्था कराएं ताकि आईएएस-पीसीएस कोचिंग के छात्रों को कोई असुविधा न हो. कुलपति ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने चार महीने में आवास बनाकर देने को कहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय का मॉडल भी देखा और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. बैठक में उन्होंने समय पर निर्माण न होने पर उत्तरदायी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कमिश्नर और डीएम से काम की नियमित समीक्षा करने के लिए कहा.
etv bharat
गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते सीएम योगी

इस दौरान आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविन्द्र गौड़, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में लव जिहाद: शादी करने जा रहे युवक को BJP कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के हवाले


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. 1,99,980 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहे इस विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन, एकेडमिक भवन, अस्पताल, पुस्तकालय, प्रेक्षागृह, संग्रहालय, मोर्चरी, बालक एवं बालिका छात्रावास के अलावा कुलपति और दूसरे कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन बनाए जाने हैं. आयुष विश्वविद्यालय परिसर में तीन स्पोर्ट्स फील्ड भी बनाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के पिपरी (भटहट) में बन रहे प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान मिट्टी भराई का काम पूरा न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई. सीएम ने जिलाधिकारी को दो माह में मिट्टी भराई का काम पूरा कराने का आदेश दिया. साथ ही निमार्ण कार्य में देरी को लेकर ठेकेदार और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा.

सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय परिसर का मुआयना किया. इस दौरान मिट्टी भराई का काम अधूरा देखकर वो नाराज हो गए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगायी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मई अंत तक हर हालत में मिट्टी भराई का काम पूरा कर लिया जाए. कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय का निर्माण अगले साल अगस्त तक पूरा हो जाएगा.

ईटीवी भारत
गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की ज़मीन
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति से पूछा कि वो कहां बैठते हैं. कुलपति प्रो. एके सिंह ने बताया कि प्रेमचंद पार्क के पास आईएएस-पीसीएस कोचिंग वाली बिल्डिंग में. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यदायी संस्था से बात करके, अपने आवास की व्यवस्था कराएं ताकि आईएएस-पीसीएस कोचिंग के छात्रों को कोई असुविधा न हो. कुलपति ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने चार महीने में आवास बनाकर देने को कहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय का मॉडल भी देखा और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. बैठक में उन्होंने समय पर निर्माण न होने पर उत्तरदायी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कमिश्नर और डीएम से काम की नियमित समीक्षा करने के लिए कहा.
etv bharat
गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते सीएम योगी

इस दौरान आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविन्द्र गौड़, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में लव जिहाद: शादी करने जा रहे युवक को BJP कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के हवाले


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. 1,99,980 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहे इस विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन, एकेडमिक भवन, अस्पताल, पुस्तकालय, प्रेक्षागृह, संग्रहालय, मोर्चरी, बालक एवं बालिका छात्रावास के अलावा कुलपति और दूसरे कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन बनाए जाने हैं. आयुष विश्वविद्यालय परिसर में तीन स्पोर्ट्स फील्ड भी बनाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.