ETV Bharat / city

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को 2015 के मामले में मिली ज़मानत - sanjay nishad in gorakhpur

गैर जमानती वारंट के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद आज सीजेएम कोर्ट में हाजिर हुए. अदालत से उनको बुधवार को ज़मानत मिल गयी.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 12:22 PM IST

गोरखपुर: जिला एवं सत्र न्यायालय गोरखपुर के सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने भी कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को समन जारी कर दिया था. इसकी तैयारियों में कैबिनेट मंत्री की टीम मंगलवार को दिनभर जुटी रही. मंत्री कोर्ट में हाजिर हुए. अदालत ने उनकी ज़मानत मंजूर कर दी. दरअसल, सीजेएम कोर्ट ने ही कसरवल में हुए विवाद के मामले में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

आरपीएफ बस्ती के दिलीप कुमार समन के साथ मंगलवार को गोरखपुर आए और इसे तामील कराया. वह पादरीबाजार स्थित कैबिनेट मंत्री के आवास भी गए थे, लेकिन मंत्री नहीं मिले. लिहाजा, समन को उनके घर के बाहर दीवार पर चस्पा कर दिया. आरपीएफ बस्ती के इंस्पेक्टर एसके मिश्रा का कहना है कि डॉ. संजय को एमपी-एमएल कोर्ट नंबर दो में आज हाजिर होना है. सरकारी नौकरी में निषादों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर वर्ष 2015 में संतकबीरनगर के कसरवल में बवाल हुआ था. आंदोलनकारी व पुलिस-प्रशासन आमने-सामने आ गए थे. बवाल के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी. इससे नाराज आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया था.

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में युवती के साथ लव, सेक्स और धोखा, कथित दारोगा के खिलाफ FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि रेल की पटरियां उखाड़ दी गई थीं. इससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया था. इस मामले में आरपीएफ बस्ती-संतकबीरनगर ने भी मुकदमा दर्ज किया था. इसकी सुनवाई गोरखपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो में चल रही है. इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायालय के सीजेएम जगन्नाथ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. सीजेएम ने शाहपुर पुलिस को आदेश दिया था कि डॉ. संजय को गिरफ्तार करके बुधवार (10 अगस्त) को कोर्ट में पेश किया जाए. गैर जमानती वारंट शाहपुर पुलिस को मिल भी चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: जिला एवं सत्र न्यायालय गोरखपुर के सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने भी कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को समन जारी कर दिया था. इसकी तैयारियों में कैबिनेट मंत्री की टीम मंगलवार को दिनभर जुटी रही. मंत्री कोर्ट में हाजिर हुए. अदालत ने उनकी ज़मानत मंजूर कर दी. दरअसल, सीजेएम कोर्ट ने ही कसरवल में हुए विवाद के मामले में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

आरपीएफ बस्ती के दिलीप कुमार समन के साथ मंगलवार को गोरखपुर आए और इसे तामील कराया. वह पादरीबाजार स्थित कैबिनेट मंत्री के आवास भी गए थे, लेकिन मंत्री नहीं मिले. लिहाजा, समन को उनके घर के बाहर दीवार पर चस्पा कर दिया. आरपीएफ बस्ती के इंस्पेक्टर एसके मिश्रा का कहना है कि डॉ. संजय को एमपी-एमएल कोर्ट नंबर दो में आज हाजिर होना है. सरकारी नौकरी में निषादों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर वर्ष 2015 में संतकबीरनगर के कसरवल में बवाल हुआ था. आंदोलनकारी व पुलिस-प्रशासन आमने-सामने आ गए थे. बवाल के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी. इससे नाराज आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया था.

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में युवती के साथ लव, सेक्स और धोखा, कथित दारोगा के खिलाफ FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि रेल की पटरियां उखाड़ दी गई थीं. इससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया था. इस मामले में आरपीएफ बस्ती-संतकबीरनगर ने भी मुकदमा दर्ज किया था. इसकी सुनवाई गोरखपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो में चल रही है. इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायालय के सीजेएम जगन्नाथ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. सीजेएम ने शाहपुर पुलिस को आदेश दिया था कि डॉ. संजय को गिरफ्तार करके बुधवार (10 अगस्त) को कोर्ट में पेश किया जाए. गैर जमानती वारंट शाहपुर पुलिस को मिल भी चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 10, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.