गाजियाबाद : जिले के लोनी क्षेत्र के पचायरा गांव Pachaira village of Loni area के बाहर यमुना नदी के खादर में दो मगरमच्छ Two Big Crocodiles in River Yamuna देखे गए हैं, जिसके बाद से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत है. दोनों मगरमच्छ काफी बड़े दिखायी दे रहे हैं, जिसके चलते नदी के किनारे रहने वाले गांव के लोह परेशान हैं. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने Water Level Increase in Yamuna River और हथिनी कुंड बैराज Hathni Kund Barrage से पानी छोड़े जाने के बाद से नदी के छोटे-छोटे टापू डूब चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बड़े वाले मिट्टी के टापू पर अब मगरमच्छ ठिकाना तलाश रहे हैं.
यमुना नदी River Yamuna में दोनों मगरमच्छ से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में मगरमच्छ को तैरते हुए देखा जा सकता है और दूसरे मगरमच्छ को मिट्टी के ढेर पर रेंग कर पानी में जाते हुए देखा जा सकता है. पचायरा गांव दिल्ली के नजदीक और बागपत से सटा हुआ इलाका है. लेकिन यह लोनी के हिस्से में आता है. हर बार जब यमुना नदी का जलस्तर बढ़ता है तो इस इलाके में जलभराव का खतरा बढ़ जाता है. कई बार बाढ़ जैसे हालात होने की आशंका बन जाती है और इस बीच पहली बार मगरमच्छ होने की खबर से लोग काफी ज्यादा डर गए हैं.
इसे भी पढ़ें : रिहायशी इलाके में दौड़ने लगा मगरमच्छ, लोगों ने दबोचा
आपको यह बता दें कि पहले से ही प्रशासन गाजियाबाद में बाढ़ के खतरे को लेकर अलर्ट पर है. लोनी में इसके चलते लोगों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं व्यवस्थाएं भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखी गई है. स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ चुकी है. फिलहाल हर तरह के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. वन विभाग को भी अब मामले की जानकारी से अवगत कराया गया है, ताकि वह इन मगरमच्छों को लेकर आवश्यक कदम उठा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप